प्रयागराज : महाकुंभ 2025 और माघ मेला 2024 की तैयारियों को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ ने बुधवार की शाम को समीक्षा बैठक की. समीक्षा बैठक में कुम्भ मेला अधिकारी, माघ मेला अधिकारी और पुलिस प्रशासन के अफसरों के साथ ही सभी विभागों के आलाधिकारी मौजूद रहे. बैठक में सीएम ने सभी विभागों के कार्यो की जानकारी हासिल की. इसके बाद मीडिया से बात करते हुए सीएम ने माघ मेले के बारे में विस्तार से मीडिया को जानकारी दी.
-
#UPCM @myogiadityanath ने आज जनपद प्रयागराज के संगम तट पर मां गंगा का विधिवत पूजन-अर्चन एवं आरती की। मुख्यमंत्री जी ने मां गंगा से प्रदेशवासियों की सुख, शान्ति व समृद्धि हेतु कामना की। pic.twitter.com/bxmnmpYW4v
— CM Office, GoUP (@CMOfficeUP) December 27, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">#UPCM @myogiadityanath ने आज जनपद प्रयागराज के संगम तट पर मां गंगा का विधिवत पूजन-अर्चन एवं आरती की। मुख्यमंत्री जी ने मां गंगा से प्रदेशवासियों की सुख, शान्ति व समृद्धि हेतु कामना की। pic.twitter.com/bxmnmpYW4v
— CM Office, GoUP (@CMOfficeUP) December 27, 2023#UPCM @myogiadityanath ने आज जनपद प्रयागराज के संगम तट पर मां गंगा का विधिवत पूजन-अर्चन एवं आरती की। मुख्यमंत्री जी ने मां गंगा से प्रदेशवासियों की सुख, शान्ति व समृद्धि हेतु कामना की। pic.twitter.com/bxmnmpYW4v
— CM Office, GoUP (@CMOfficeUP) December 27, 2023
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रयागराज मेला प्राधिकरण के आईसीसीसी सभागार में समीक्षा बैठक की. इस बैठक के बाद सीएम योगी ने बताया कि माघ मेला क्षेत्र को विस्तारित किया गया है. सीएम ने कहा कि इस बार का माघ मेला कुछ विशिष्ट और खास होगा. क्योंकि 5 सौ सालों के बाद जिस वक्त अयोध्या में भगवान राम के भव्य राममंदिर में प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम होगा, उसी समय प्रयागराज में माघ मेला चलता रहेगा. जिससे यह संभावना है कि बड़ी संख्या में अयोध्या आने वाले श्रद्धालू प्रयागराज में माघ मेले में भी आएंगे. जिस वजह से भी इस बार का माघ मेला पहले के मुकाबले खास होगा.
-
जनपद प्रयागराज में माघ मेला-2024 की तैयारियों का स्थलीय निरीक्षण करने के पश्चात प्रेसवार्ता करते #UPCM @myogiadityanath pic.twitter.com/XalpVPUKdA
— CM Office, GoUP (@CMOfficeUP) December 27, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">जनपद प्रयागराज में माघ मेला-2024 की तैयारियों का स्थलीय निरीक्षण करने के पश्चात प्रेसवार्ता करते #UPCM @myogiadityanath pic.twitter.com/XalpVPUKdA
— CM Office, GoUP (@CMOfficeUP) December 27, 2023जनपद प्रयागराज में माघ मेला-2024 की तैयारियों का स्थलीय निरीक्षण करने के पश्चात प्रेसवार्ता करते #UPCM @myogiadityanath pic.twitter.com/XalpVPUKdA
— CM Office, GoUP (@CMOfficeUP) December 27, 2023
माघ मेले का बढ़ाया गया क्षेत्रफल
इस बार के माघ मेले का क्षेत्रफल बढ़ाया गया है. जिस वजह से यह माघ मेला 800 हेक्टेयर में बसाया जा रहा है, जो पहले की तुलना में 100 हेक्टेयर ज्यादा है. इसी के साथ मेला क्षेत्र में सेक्टर की संख्या बढ़ाकर भी 6 कर दी गई है. जबकि मेला क्षेत्र में बनने वाले पांटून पुलों की संख्या भी बढ़ाकर 5 से 6 ही कर दी गई है. सीएम ने बताया कि माघ मेला क्षेत्र में लोक निर्माण विभाग की तरफ से चकर्ड प्लेट से सड़कें बनाई जा रही हैं. इसके साथ ही 200 किलोमीटर लंबी पाइप लाइन भी बिछाई जा रही है. मेला क्षेत्र से पानी की निकासी के लिए ड्रेनेज के लिए 65 किलोमीटर लंबी पाइप लाइन बिछाई जाएगी. मेला क्षेत्र में 21 हजार शौचालय बनाए जाएंगे. साथ ही पूरे मेला क्षेत्र में रोशनी के लिए 18 हजार स्ट्रीट लाइट्स लगाई जाएंगी. सीएम ने बताया कि करीब 4 हजार संस्थाएं मेला क्षेत्र में आएंगी, जिनके सहयोग से भव्य माघ मेला का आयोजन होगा.
सीएम ने माघ मेला के स्नान पर्वो की दी जानकारी
सीएम योगी आदित्यनाथ ने मीडिया से बात करते हुए 2024 में लगने वाले माघ मेले के सभी प्रमुख स्नान पर्वों के तारीखों की भी घोषणा की. बताया कि किस दिन किस स्नान पर्व को मनाया जाएगा.
15 जनवरी को मकर संक्रांति
9 फरवरी को मौनी अमावस्या
14 फरवरी को बसंत पंचमी
24 फरवरी को माघी पूर्णिमा
8 मार्च को महा शिवरात्रि
सीएम के दौरे को लेकर सुरक्षा के तगड़े इंतजाम किए गए : मुख्यमंत्री के कई घंटे के इस दौरे के दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए. एयरपोर्ट से लेकर मेला एरिया तक सुरक्षा का विशेष घेरा बनाया गया. सीएम की सुरक्षा के लिए 20 कंपनी पीएसी, करीब डेढ़ हजार पुलिसकर्मी और 50 राजपत्रित अधिकारियों की तैनाती की गई.