प्रयागराज: इलाहाबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी के चीफ प्रॉक्टर डॉ. राकेश सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाने के साथ ही पद से बर्खास्त करने की मांग को लेकर छात्रों का क्रमिक अनशन शुक्रवार दूसरे दिन भी जारी रहा. छात्र विश्वविद्यालय के यूनियन गेट के बाहर बैठकर धरना दे रहे हैं. छात्रों की मांग है कि जब तक छात्र विवेक कुमार को डंडे से पीटने वाले चीफ प्रॉक्टर के खिलाफ कार्रवाई नहीं की जाती है, तब तक उनका क्रमिक अनशन जारी रहेगा.
गौरतलब है कि चीफ प्रॉक्टर डॉ. राकेश सिंह की 17 अक्टूबर को विरोध प्रदर्शन कर रहे छात्रों से नोकझोंक हुई थी. जिसके बाद प्रॉक्टर ने डंडे से छात्र विवेक कुमार को सरेआम सड़क पर जमकर पीट था. इसके बाद चीफ प्रॉक्टर के छात्र की गई पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो गया. वीडियो वायरल होने के बाद छात्रों ने कर्नलगंज थाने का घेराव करते हुए मुकदमा दर्ज किए जाने की मांग की. जिसके बाद पुलिस ने जांच कर केस दर्ज करने की बात कही. लेकिन, घटना के 15 दिन बाद भी पुलिस ने केस दर्ज नहीं किया.
इसे भी पढ़े-अनशन पर इलाहाबाद विश्वविद्यालय के छात्र, बोले- चीफ प्रॉक्टर पर हो कार्रवाई, जारी रहेगा आंदोलन
दो दिनों से छात्रों का क्रमिक अनशन: चीफ प्रॉक्टर के खिलाफ किसी प्रकार की कार्रवाई न होने के बाद छात्रों ने 2 नवम्बर को युनिवर्सिटी के यूनियन हॉल के गेट पर विरोध प्रदर्शन किया. इसके बाद भी छात्रों की मांग नहीं सुनी गयी. जिसके बाद छात्रों ने गेट के बाहर क्रमिक अनशन शुरू कर दिया. क्रमिक अनशन पर बैठे छात्र नेताओं का कहना है कि जब तक चीफ प्रॉक्टर के खिलाफ केस दर्ज कर उचित कानूनी कार्रवाई के साथ यूनिवर्सिटी प्रशासन द्वारा विभागीय कार्रवाई नहीं की जाती, तब तक यह आंदोलन जारी रहेगा.
प्रतिवाद सभा का किया गया आयोजन: आंदोलन के दूसरे दिन की सभा का नाम प्रतिवाद सभा रखा गया है. छात्र नेताओं ने चीफ प्रॉक्टर के खिलाफ कार्रवाई न किये जाने को लेकर शासन प्रशासन पर छात्रों की मांग को अनसुनी करने का आरोप लगाया है. चीफ प्रॉक्टर द्वारा डंडे से पीटे गए छात्र विवेक कुमार ने आरोप लगाया है कि विश्वविद्यालय प्रशासन और चीफ प्रॉक्टर के दबाव में आकर पुलिस मुकदमा दर्ज नहीं कर रही है.