प्रयागराज: आम आदमी पार्टी सांसद संजय सिंह और यूथ विंग प्रदेश अध्यक्ष पंकज आवाना के आह्वान पर रविवार को छात्र सभा ने अग्निपथ योजना को वापस लेने की मांग की है. अग्निपथ योजना को वापस लेने की मांग करते हुए युवाओं ने भिक्षा मांगकर और सिर मुंडवाकर विरोध दर्ज कराया.
यूथ जिला अध्यक्ष विशाल सिंह यादव ने कहा कि अग्निपथ योजना केवल युवाओं को ठगने की योजना है. इस योजना में न तो पेंशन, न ही कोई चिकित्सा की व्यवस्था और न ही युद्ध के दौरान शहीद होने पर शहीद का दर्जा दिया जाएगा. यह भर्ती योजना केवल 4 साल के लिए ही बनाई गई है.
इसे भी पढ़े-'अग्निपथ' योजना को चुनौती देने वाली याचिका पर अगले सप्ताह सुनवाई करेगा सुप्रीम कोर्ट
यूथ जिला अध्यक्ष विशाल सिंह यादव ने मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि योजना अगर सही है तो सबसे पहले भाजपा के विधायक और सांसदों के बेटों को अग्निवीर बनाया जाए. विशाल सिंह ने सिर मुंडवाकर और भिक्षा मांगकर ड्राफ्ट प्रधानमंत्री को भेजकर इस योजना का विरोध किया.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप