ETV Bharat / state

फर्जी रेप केस में फंसाने वाले एक और रैकेट की सीबीआई जांच का आदेश - Blackmail implicated in fake rape case

हाईकोर्ट ने फर्जी रेप केस में फंसाने वाले एक और रैकेट की सीबीआई जांच का आदेश दिया है. गोरखपुर की दो महिलाओं पर लोगों को फर्जी केस में फंसाने का आरोप लगा है. इससे पहले प्रयागराज में चल रहे गिरोह की सीबीआई जांच का हाई कोर्ट ने आदेश दिया था.

हाई कोर्ट खबर
हाई कोर्ट खबर
author img

By

Published : Oct 11, 2022, 11:07 PM IST

प्रयागराज: निर्दोष लोगों को फर्जी रेप के मुकदमे में फंसा कर ब्लैकमेल करने वाले रैकेट प्रदेश के कई जिलों में सामने आ रहे हैं. इलाहाबाद हाईकोर्ट ने गोरखपुर में चल रहे ऐसे ही एक गिरोह की सीबीआई जांच का आदेश दिया है. इससे पूर्व प्रयागराज में लोगों को फर्जी रेप के मुकदमे में फंसा कर ब्लैकमेल(Blackmail implicated in fake rape case) करने वाले गिरोह की सीबीआई जांच का आदेश हाईकोर्ट द्वारा दिया जा चुका है. सीबीआई इसकी जांच भी कर रही है. कोर्ट ने दोनों मामलों को एक साथ सम्बद्द कर दिया है तथा इनकी एक साथ सुनवाई होगी.

प्रयागराज के एक मामले में इलाहाबाद हाईकोर्ट ने गत 18 अगस्त को सीबीआई जांच का आदेश दिया था. इसमें एक ही शिकायतकर्ता की ओर से लगभग 50 लोगों के खिलाफ दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कराया गया था. बात सामने आई कि यह सारा कार्य सुनियोजित तरीके से किया जा रहा है, जिसमें कि पूरा गिरोह शामिल है. गिरोह में कुछ वकीलों के भी शामिल होने की बात सामने आई थी. कोर्ट के संज्ञान में ठीक इसी प्रकार का प्रकरण गोरखपुर का लाया गया.

इसमें आरोपी की ओर से दाखिल याचिका की सुनवाई के दौरान अधिवक्ता ने कोर्ट के सामने दो ऐसी महिलाओं के बारे में जानकारी देते हुए आरोप लगाया गया कि यह महिलाएं लोगों को फर्जी रेप के मुकदमे में फंसा कर के ब्लैकमेल करती है. इसके बाद कोर्ट ने इस मामले को भी प्रयागराज के मामले से सम्बद्द करते हुए सीबीआई को निर्देश दिया है कि प्रकरण की जांच कर अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करें. कोर्ट दोनों मामलों की एक साथ सुनवाई करेगी.

प्रयागराज: निर्दोष लोगों को फर्जी रेप के मुकदमे में फंसा कर ब्लैकमेल करने वाले रैकेट प्रदेश के कई जिलों में सामने आ रहे हैं. इलाहाबाद हाईकोर्ट ने गोरखपुर में चल रहे ऐसे ही एक गिरोह की सीबीआई जांच का आदेश दिया है. इससे पूर्व प्रयागराज में लोगों को फर्जी रेप के मुकदमे में फंसा कर ब्लैकमेल(Blackmail implicated in fake rape case) करने वाले गिरोह की सीबीआई जांच का आदेश हाईकोर्ट द्वारा दिया जा चुका है. सीबीआई इसकी जांच भी कर रही है. कोर्ट ने दोनों मामलों को एक साथ सम्बद्द कर दिया है तथा इनकी एक साथ सुनवाई होगी.

प्रयागराज के एक मामले में इलाहाबाद हाईकोर्ट ने गत 18 अगस्त को सीबीआई जांच का आदेश दिया था. इसमें एक ही शिकायतकर्ता की ओर से लगभग 50 लोगों के खिलाफ दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कराया गया था. बात सामने आई कि यह सारा कार्य सुनियोजित तरीके से किया जा रहा है, जिसमें कि पूरा गिरोह शामिल है. गिरोह में कुछ वकीलों के भी शामिल होने की बात सामने आई थी. कोर्ट के संज्ञान में ठीक इसी प्रकार का प्रकरण गोरखपुर का लाया गया.

इसमें आरोपी की ओर से दाखिल याचिका की सुनवाई के दौरान अधिवक्ता ने कोर्ट के सामने दो ऐसी महिलाओं के बारे में जानकारी देते हुए आरोप लगाया गया कि यह महिलाएं लोगों को फर्जी रेप के मुकदमे में फंसा कर के ब्लैकमेल करती है. इसके बाद कोर्ट ने इस मामले को भी प्रयागराज के मामले से सम्बद्द करते हुए सीबीआई को निर्देश दिया है कि प्रकरण की जांच कर अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करें. कोर्ट दोनों मामलों की एक साथ सुनवाई करेगी.

यह भी पढे़ं:आय से अधिक सम्पत्ति मामले में विवेकानंद डोबरियाल के बेटे की अग्रिम जमानत मंजूर

यह भी पढे़ं:हाईकोर्ट ने विद्युत विभाग के अधीक्षण अभियंता एवं अन्य अफसरों की तलब पर लगाई रोक

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.