प्रयागराज: पूरामुफ्ती थाने में अतीक अहमद के गैंग के मेम्बर रहे दबंग आबिद प्रधान समेत 8 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. पूरामुफ्ती थाना क्षेत्र के रहने वाले जुनैद व उसके दामाद इकरार ने इन पर पिस्टल सटाकर डराने धमकाने के साथ मारपीट करने और रंगदारी मांगने का आरोप लगाया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
दर्ज एफआईआर के अनुसार जुनैद व उसका दामाद इकरार 26 अक्टूबर को अपने खेतों पर काम कर रहे थे. इसी दौरान माफिया अतीक का गुर्गा आबिद प्रधान अपने साथियों मोहम्मद जीशान मोहम्मद आलम ,मोहम्मद शादान, मोहम्मद औन, कल्लू कसाई और लल्लू के साथ खेत पर धावा बोल दिया. आबिद प्रधान ने जुनैद के मुंह में पिस्टल सटा दी और धमकी देते हुए कहा 2 बीघा जमीन की रजिस्ट्री उसके नाम कर दे. अगर जमीन की रजिस्ट्री उसके नाम नहीं की तो जान से मार दिया जाएगा. जिंदा रहना है तो 2 बीघा जमीन को उसके नाम रजिस्ट्री कर दें. यही नहीं जाते समय दबंग आबिद प्रधान जुनैद और इकरार की बुलेट मोटर साइकिल भी उठा कर ले गया.
पीड़ित का आरोप है कि 25 अक्टूबर को भी आरोपियों ने जुनैद और इकरार के साथ मारपीट की थी. जिसके बाद अब उन्होंने पुलिस से शिकायत करके आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. पूरामुफ्ती थाना प्रभारी अजीत सिंह ने बताया कि पीड़ितों की शिकायत पर केस दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी गई है.
गौरतलब है कि आबिद प्रधान कभी अतीक अहमद के लिए काम करता था. लेकिन, कुछ सालों पहले आबिद प्रधान की अतीक अहमद से अदावत हो गई थी. जिसके बाद उसने अतीक के लिए काम करना बंद कर दिया था. लेकिन उसका नाम अतीक के गैंग आईएस 227 में दर्ज है. अब अतीक की मौत के बाद आबिद प्रधान अपना वर्चस्व बढ़ाने के लिए काम करने लगा है.
यह भी पढ़ें: माफिया अतीक अहमद के बेटों को बाल सुधार गृह से ले गई उनकी बुआ
यह भी पढ़ें: उमेश पाल हत्याकांड : कहां हैं वो तीन शूटर, आठ महीने बाद भी एसटीएफ नहीं लगा सकी सुराग