प्रयागराजः जिले की हंडिया विधानसबा में नोट बांटने का वीडियो वायरल हुआ था. जिसके बाद इस मामले में सियासत तेज होती जा रही है. बीजेपी अपना दल एस के साझा उम्मीदवार ने कहा कि इस मामले में एसपी कैंडिडेट के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई करनी चाहिए. जबकि एसपी उम्मीदवार ने रुपये बांटने के पीछे बीजेपी की साजिश बताया है.
गौरतलब है कि शनिवार को सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल हो रहा था. जिसमें हंडिया विधानसभा के चुनावी कार्यालय के बाहर कार्यकर्ताओं को नोट बांटे जा रहे थे. कार्यकर्ताओं के बीच कैश बांटने का वीडियो वायरल हुआ तो हड़कंप मच गया. मामले का संज्ञान लेते हुए पुलिस ने समाजवादी पार्टी के तीन नेताओं समेत बारह अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है. इसके साथ ही पुलिस कैश बांटने के इस मामले में शामिल अन्य लोगों की पहचान करने में जुटी हुई है.
हंडिया विधानसभा सीट से भाजपा अपना दल के गठबंधन वाले प्रत्याशी प्रशांत सिंह ने कैश बांटने के इस मामले की शिकायत निर्वाचन आयोग से की है. उनका कहना है कि जिस तरह से सपा कार्यालय में कैश बांटने का वीडियो सामने आया है. वो साबित करता है कि सपा प्रत्याशी हताश हो चुके हैं और पैसे के दम पर वोट खरीदना चाह रहे हैं. जिसकी शिकायत उन्होंने राज्य के साथ ही भारत निर्वाचन आयोग से भी की है. उन्होंने चुनाव आयोग से मांग की है कि कैश बांटने के इस मामले में सख्त कार्रवाई की जाए. इसके साथ ही उनकी मांग है कि सपा प्रत्याशी के खिलाफ भी इस संगीन मामले में कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाए. जिस तरह से सपा कार्यालय में कैश बांटा जा रहा है. उससे निष्पक्ष चुनाव होने पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं. चुनाव आयोग को इस मामले में ऐसी कार्रवाई करनी चाहिए, जिससे बाकी उम्मीदवारों के लिए भी एक मिसाल बन सके.
वहीं हंडिया के सपा कार्यालय के बाहर कैश बांटने के मामले में एसपी उम्मीदवार का कहना है कि ये बीजेपी की साजिश है. उनका कहना है कि बीजेपी के लोगों ने ही साजिश करके नोट बांटने का काम किया है और वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है. हालांकि उनके इस जवाब पर बीजेपी अपना दल एस के उम्मीदवार ने कहा कि अगर सपा कार्यालय पर जाकर भी बीजेपी कार्यकर्ता कैश बांट सकते हैं, तो ऐसा कहने वाले एसपी कैंडिडेट को चुनाव मैदान भी छोड़ देना चाहिए.
इसे भी पढ़ें- प्रयागराज के हंडिया विधानसभा क्षेत्र में सपा नेता का नोट बांटते हुए वीडियो वॉयरल, केस दर्ज
हंडिया में कैश बांटने का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. एसएसपी का कहना है कि चुनाव कार्यालय के बाहर का वीडियो वायरल होने के बाद तीन नामजद और बारह अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसकी जांच की जा रही है. मामले में जांच के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी.