ETV Bharat / state

स्वराज भवन अनाथालय के प्रबंधक पर मुकदमा दर्ज - prayagraj probation officer

यूपी के प्रयागराज के स्वराज भवन अनाथालय के प्रबंधक पर मुकदमा दर्ज हुआ है. यह मुकदमा प्रोबेशन अधिकारी की तरफ से कराया गया है. प्रबंधक पर चिल्ड्रन नेशनल इंस्टीट्यूट से चार बच्चियों को बिना इजाजत घर भेजने का आरोप लगा है.

स्वराज भवन अनाथालय के प्रबंधक पर मुकदमा दर्ज
स्वराज भवन अनाथालय के प्रबंधक पर मुकदमा दर्ज
author img

By

Published : Nov 25, 2020, 8:00 PM IST

प्रयागराज: स्वराज भवन अनाथालय के प्रबंधक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. अनाथालय के प्रबंधक पर चार बच्चियों को बिना इजाजत घर भेजने का आरोप लगा है. यह मुकदमा कर्नलगंज थाने में दर्ज कराया गया है. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले जांच में जुट गई है.

प्रोबेशन अधिकारी ने दर्ज कराया मुकदमा
चिल्ड्रन नेशनल इंस्टिट्यूट से चार बच्चों को घर भेजने के आरोप में जिला प्रोबेशन अधिकारी ने बुधवार को स्वराज भवन अनाथालय के प्रबंधक के खिलाफ एफआईआर कराई गई है. कर्नलगंज थाने में बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष कमलेश सिंह ने बताया कि चिल्ड्रन नेशनल इंस्टीट्यूट से चार बच्चियों को बिना इजाजत घर भेज दिया गया.

जून में हुआ था संस्थान का निरीक्षण

कमलेश सिंह ने कहा कि 26 जून को उन्होंने और समिति के दो सदस्यों ने संस्थान का निरीक्षण किया था. निरीक्षण के दौरान रजिस्टर में दर्ज चार बच्चियां संस्थान में नहीं थीं. इस संबंध में सीडब्ल्यूसी के अध्यक्ष कमलेश सिंह ने संस्थान को नोटिस भेजकर जवाब मांगा था लेकिन संस्थान की तरफ से कोई संतुष्टजनक जवाब नहीं मिला था. उपयुक्त जवाब न मिलने पर उन्होंने कार्रवाई के निर्देश भी दिए थे.

कर्नलगंज थाने में दर्ज हुआ मुकदमा
नियमों के विरूद्ध संस्थान के संचालन को लेकर कमलेश सिंह ने डीएम, जिला प्रोबेशन अधिकारी, राष्ट्रीय बाल संरक्षण आयोग की अध्यक्ष और महिला कल्याण निदेशक को पत्र लिखा था. मामले में कार्रवाई करते हुए जिला प्रोबेशन अधिकारी की तरफ से कर्नलगंज थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया है. यह कोई नया मामला नहीं है. ऐसे कई मामले पिछले दिनों अनाथालय में सामने आए हैं लेकिन जिला प्रशासन अभी भी इसको लेकर गंभीर नहीं है.

प्रयागराज: स्वराज भवन अनाथालय के प्रबंधक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. अनाथालय के प्रबंधक पर चार बच्चियों को बिना इजाजत घर भेजने का आरोप लगा है. यह मुकदमा कर्नलगंज थाने में दर्ज कराया गया है. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले जांच में जुट गई है.

प्रोबेशन अधिकारी ने दर्ज कराया मुकदमा
चिल्ड्रन नेशनल इंस्टिट्यूट से चार बच्चों को घर भेजने के आरोप में जिला प्रोबेशन अधिकारी ने बुधवार को स्वराज भवन अनाथालय के प्रबंधक के खिलाफ एफआईआर कराई गई है. कर्नलगंज थाने में बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष कमलेश सिंह ने बताया कि चिल्ड्रन नेशनल इंस्टीट्यूट से चार बच्चियों को बिना इजाजत घर भेज दिया गया.

जून में हुआ था संस्थान का निरीक्षण

कमलेश सिंह ने कहा कि 26 जून को उन्होंने और समिति के दो सदस्यों ने संस्थान का निरीक्षण किया था. निरीक्षण के दौरान रजिस्टर में दर्ज चार बच्चियां संस्थान में नहीं थीं. इस संबंध में सीडब्ल्यूसी के अध्यक्ष कमलेश सिंह ने संस्थान को नोटिस भेजकर जवाब मांगा था लेकिन संस्थान की तरफ से कोई संतुष्टजनक जवाब नहीं मिला था. उपयुक्त जवाब न मिलने पर उन्होंने कार्रवाई के निर्देश भी दिए थे.

कर्नलगंज थाने में दर्ज हुआ मुकदमा
नियमों के विरूद्ध संस्थान के संचालन को लेकर कमलेश सिंह ने डीएम, जिला प्रोबेशन अधिकारी, राष्ट्रीय बाल संरक्षण आयोग की अध्यक्ष और महिला कल्याण निदेशक को पत्र लिखा था. मामले में कार्रवाई करते हुए जिला प्रोबेशन अधिकारी की तरफ से कर्नलगंज थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया है. यह कोई नया मामला नहीं है. ऐसे कई मामले पिछले दिनों अनाथालय में सामने आए हैं लेकिन जिला प्रशासन अभी भी इसको लेकर गंभीर नहीं है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.