ETV Bharat / state

Bageshwar Dham Sarkar : धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने वाले पर मुकदमा दर्ज - प्रयागराज में बागेश्वर बाबा

बागेश्वर धाम सरकार के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी करने वाले के मामले में अजय मोहन कुशवाहा के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है. अजय मोहन कुशवाहा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसमें उन्होंने महंत धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के खिलाफ अभद्र टिप्पणी की थी और धमकी दी थी.

ETV BHARAT
बागेश्वर धाम सरकार
author img

By

Published : Feb 8, 2023, 5:26 PM IST

प्रयागराजः संगम नगरी प्रयागराज में बागेश्वर धाम के महंत धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को सोशल मीडिया पर धमकी दिए जाने और उनके खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने का मामला सामने आया है. सोशल मीडिया पर वीडियो सामने आने के बाद पुलिस से मामले की शिकायत की गई. इसके बाद पुलिस ने टिप्पणी करने वाले अजय मोहन कुशवाहा के खिलाफ कौंधियारा थाने में केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

प्रयागराज के कौंधियारा थाना क्षेत्र में रहने वाले अजय मोहन कुशवाहा ने 2 फरवरी के पहले एक वीडियो बनाकर बागेश्वर धाम सरकार के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी करते हुए उनके साथ मारपीट करने तक की धमकी भी दी थी. इसके बाद अजय मोहन का वह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया. वायरल वीडियो को लेकर तमाम लोगों ने उसके प्रति नाराजगी भी जताई है. इसी बीच में विश्व हिंदू परिषद के प्रांत सुरक्षा प्रमुख विपिन कुमार गुप्ता ने पुलिस को तहरीर देकर केस दर्ज करने की मांग की थी. इसके बाद पुलिस ने विपिन की तहरीर और सोशल मीडिया में वायरल वीडियो को देखने के बाद मामले में की दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

विपिन कुमार गुप्ता की तहरीर पर पुलिस ने अजय मोहन कुशवाहा के खिलाफ आईपीसी की धारा 153A- 295 A और 504 के तहत केस दर्ज कर लिया है. आपको बता दें कि धीरेंद्र शास्त्री को दो फरवरी को प्रयागराज आना था, जिसके ठीक पहले प्रयागराज के कौंधियारा थाना क्षेत्र के रहने वाले अजय मोहन कुशवाहा ने उनके आगमन को लेकर एक धमकी भरा बयान मोबाइल पर रिकॉर्ड कर वायरल कर दिया था.

इसमें आरोपी अजय ने धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को प्रयागराज पहुंचने पर पीटने की धमकी दी थी. साथ ही उसने वीडियो के जरिए यह भी कहा कि बाबा विज्ञान के दौर में अंधविश्वास फैलाने का काम कर रहे हैं. इसके बाद वायरल वीडियो के आधार पर विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता विपिन कुमार गुप्ता ने कौंधियारा थाने में लिखित शिकायत की. उसी शिकायत के आधार पर अजय मोहन के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया. डीसीपी यमुना नगर दीपक भूकर का कहना है कि केस दर्ज कर लिया गया है. अब इस मामले की जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

पढ़ेंः Bageshwar Dham के आचार्य धीरेंद्र शास्त्री ने लगाया जयकारा- हिंदू राष्ट्र बने हमारा

प्रयागराजः संगम नगरी प्रयागराज में बागेश्वर धाम के महंत धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को सोशल मीडिया पर धमकी दिए जाने और उनके खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने का मामला सामने आया है. सोशल मीडिया पर वीडियो सामने आने के बाद पुलिस से मामले की शिकायत की गई. इसके बाद पुलिस ने टिप्पणी करने वाले अजय मोहन कुशवाहा के खिलाफ कौंधियारा थाने में केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

प्रयागराज के कौंधियारा थाना क्षेत्र में रहने वाले अजय मोहन कुशवाहा ने 2 फरवरी के पहले एक वीडियो बनाकर बागेश्वर धाम सरकार के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी करते हुए उनके साथ मारपीट करने तक की धमकी भी दी थी. इसके बाद अजय मोहन का वह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया. वायरल वीडियो को लेकर तमाम लोगों ने उसके प्रति नाराजगी भी जताई है. इसी बीच में विश्व हिंदू परिषद के प्रांत सुरक्षा प्रमुख विपिन कुमार गुप्ता ने पुलिस को तहरीर देकर केस दर्ज करने की मांग की थी. इसके बाद पुलिस ने विपिन की तहरीर और सोशल मीडिया में वायरल वीडियो को देखने के बाद मामले में की दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

विपिन कुमार गुप्ता की तहरीर पर पुलिस ने अजय मोहन कुशवाहा के खिलाफ आईपीसी की धारा 153A- 295 A और 504 के तहत केस दर्ज कर लिया है. आपको बता दें कि धीरेंद्र शास्त्री को दो फरवरी को प्रयागराज आना था, जिसके ठीक पहले प्रयागराज के कौंधियारा थाना क्षेत्र के रहने वाले अजय मोहन कुशवाहा ने उनके आगमन को लेकर एक धमकी भरा बयान मोबाइल पर रिकॉर्ड कर वायरल कर दिया था.

इसमें आरोपी अजय ने धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को प्रयागराज पहुंचने पर पीटने की धमकी दी थी. साथ ही उसने वीडियो के जरिए यह भी कहा कि बाबा विज्ञान के दौर में अंधविश्वास फैलाने का काम कर रहे हैं. इसके बाद वायरल वीडियो के आधार पर विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता विपिन कुमार गुप्ता ने कौंधियारा थाने में लिखित शिकायत की. उसी शिकायत के आधार पर अजय मोहन के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया. डीसीपी यमुना नगर दीपक भूकर का कहना है कि केस दर्ज कर लिया गया है. अब इस मामले की जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

पढ़ेंः Bageshwar Dham के आचार्य धीरेंद्र शास्त्री ने लगाया जयकारा- हिंदू राष्ट्र बने हमारा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.