प्रयागराजः जिले के धूमनगंज थाना क्षेत्र के रहने वाले सूरजपाल ने थाने में तहरीर देकर पूर्व बाहुबली विधायक अतीक अहमद के छोटे भाई अशरफ के गुर्गों पर 20 लाख की रंगादारी मांगने और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है. पुलिस तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई है.
धूमनगंज थाना क्षेत्र के रहने वाले सूरजपाल का कहना है कि भीटी गांव के पास वे अपना घर बनवा रहे थे. इसी दौरान अशरफ के लिए काम करने वाले उसके गुर्गे वहां पहुंचे और 20 लाख की रंगदारी देने को कहा. साथ ही उनके साथ मारपीट कर धमकाया गया. 6 महीने पुरानी इस घटना में सूरजपाल ने अब पुलिस में जाकर शिकायत की है. उसका कहना है कि पहले थाने में जाने पर सुनवाई नहीं हुई थी. अब अफसरों से मिलकर शिकायत की तो पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.
पढ़ेंः मुख्तार अंसारी के खिलाफ अजय राय ने दी गवाही, बोले- न्याय पर पूरा भरोसा, मिलेगी सजा
एसपी सिटी दिनेश कुमार सिंह का कहना है कि शिकायत मिलने पर मामला दर्ज कर लिया गया है. मामले की जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी. पुलिस ने इस मामले में खालिद अजीम उर्फ अशरफ, खालिद जफर, मो. माज, मो. मुस्लिम, मो. हसन और दिलीप कुशवाहा के साथ एक अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप