प्रयागराज: दीपावली पर जहां पूरे देश में आतिशबाजी कर लोग त्योहार मना रहे थे. वहीं इस दौरान प्रयागराज के मुट्ठीगंज इलाके में रहने वाले पिता-पुत्र ने असलहों से फायरिंग की. घर की बालकनी में खड़े होकर हर्ष फायरिंग करने का वीडियो चर्चा का विषय बन गया. पुलिस ने हर्ष फायरिंग के मामले में पिता पुत्र के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी.
मामला प्रयागराज के मुट्ठीगंज थाना क्षेत्र का है. यहां रहने वाले व्यापारी संजय और उनके बेटे शोभित ने दीपावली की रात में पटाखे की जगह असलहों से हर्ष फायरिंग की और दीपावली के दिन आसपास के लोगों को चौका दिया. जिस वक्त पिता-पुत्र घर की छत पर बालकनी में खड़े होकर असलहे से हर्ष फायरिंग कर रहे थे. उसी दौरान उनका वीडियो भी बनाया गया था.
ये भी पढ़ें- औरैया पहुंचे सीएम योगी, मेडिकल कॉलेज सहित कई परियोजनाओं का किया शिलान्यास
हर्ष फायरिंग करने का ये वीडियो किसी ने सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया. इसके बाद मामला पुलिस के पास पहुंचा. प्रयागराज पुलिस ने हर्ष फायरिंग करने के आरोपी पिता और बेटे के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया. पुलिस इस मामले में जांच के बाद आगे की कार्रवाई करेगी.
वीडियो में पिता-पुत्र दोनों अलग-अलग असलहों से फायरिंग करते हुए दिख रहे हैं. पुलिस पता लगा रही है कि पिता-पुत्र ने जिन असलहों से हर्ष फायरिंग की है, वो किसके हैं. वीडियो में दिखने वाले असलहे लाइसेंसी दिख रहे हैं.
अगर असलहे लाइसेंसी हैं तो उनके मालिक का नाम पता कर पुलिस लाइसेंस निरस्त करवाने की कार्रवाई कर सकती है. अगर वीडियो में दिख रहे असलहे लाइसेंसी न हुए तो पुलिस पिता-पुत्र के खिलाफ अवैध असलहे रखने के केस में कार्रवाई करेगी.