ETV Bharat / state

समोसा के लिए भिड़े कांग्रेसियों पर दर्ज हुआ मुकदमा

यूपी विधानसभा चुनाव 2022 का रण शुरू हो गया है. सभी राजनीतिक दल सत्ता पर आसीन होने के लिए धरातल पर उतरकर जान फूंक रहे हैं. इसी क्रम में बीते कुछ दिनों से कांग्रेस पार्टी के नेता/कार्यकर्ता जमीनी स्तर पर चुनावी विसात बिछा रहे हैं, रिपोर्ट पढ़िए...

समोसा के लिए भिड़े कांग्रेसियों पर दर्ज हुआ मुकदमा
समोसा के लिए भिड़े कांग्रेसियों पर दर्ज हुआ मुकदमा
author img

By

Published : Oct 12, 2021, 4:56 PM IST

प्रयागराज : कांग्रेस महासचिव व यूपी प्रभारी प्रियंका गांधी यूपी में बेजान पड़ी कांग्रेस को ऑक्सीजन देने का काम कर रहीं हैं. किसानों के हक की बात हो अथवा बेगुनाहों पर हो रहे अत्याचार की हो, कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी किसी भी मामले पर पीछे नहीं हट रहीं हैं. प्रियंका के संघर्षों का नतीजा यह है, कि कांग्रेस की बयार जमीनी स्तर पर दिखाई देने लगी है.

वहीं दूसरी ओर कांग्रेस के नेता/कार्यकर्ता पार्टी की साख धूमिल करने पर तुले हैं. दरअसल, कांग्रेस कार्यकर्ताओं का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में कांग्रेसी समोसे के लिए एक-दूसरे से लड़ रहे हैं और भद्दी गालियां भी दे रहे हैं. वायरल वीडियो प्रयागराज का बताया जा रहा है.

समोसा के लिए भिड़े कांग्रेसियों पर दर्ज हुआ मुकदमा

मिली जानकारी के मुताबिक, लखीमपुर खीरी हिंसा के विरोध में प्रदेश भर में कांग्रेस पार्टी ने 6 अक्टूबर को प्रदर्शन किया था. इसी क्रम में प्रयागराज जिले में विरोध प्रदर्शन कर रहे कांग्रेस नेताओं/कार्यकर्ताओं को पुलिस पकड़कर पुलिस लाइन ले गई थी. हिरासत में लिए गए भूखे कांग्रेसिओ के पार्टी के नेताओं ने समोसा मंगवाया था. हिरासत में लिए गए सभी कांग्रेसिओं को एक-एक समोसा दिया गया था.

आरोप है, कि समोसा पार्टी के दौरान कांग्रेस के शहर प्रवक्ता हसीब अहमद के हाथ में एक से ज्यादा समोसा देखकर शहर सचिव इरशाद उल्ला ने तंज कस दिया. तंज कसने के बाद विवाद बढ़ गया और कांग्रेस नेताओं के बीच झड़प शुरू हो गयी. वायरल वीडियो में कांग्रेस के महानगर अध्यक्ष नफीस अनवर झगड़ रहे कांग्रेसियों को समझाने का प्रयास कर रहे हैं. इतना ही नहीं समोसा पार्टी में हुए विवाद में कांग्रेसिओं ने पुलिस की मौजूदगी में एक-दूसरे को मारने की धमकी दे डाली.

समोसा के लिए भिड़े कांग्रेसियों पर दर्ज हुआ मुकदमा

समोसा पार्टी में हुए विवाद का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. इस मामले में एसपी सिटी दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि विरोध प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस नेताओं को पकड़कर पुलिस लाइन भेजा गया था. जिसके बाद उनके बीच झगड़ा हुआ और उसका वीडियो वॉयरल हुआ. पुलिस की तरफ से वॉयरल वीडियो के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया है. मामले की जांच की जा रही है. समोसा के लिए लड़ने वाले कांग्रेसियों से पार्टी ने नोटिस जारी करके जवाब मांगा है.

इसे पढ़ें- आतंकवाद और ड्रग्स मामला: दिल्ली, J&K के कई ठिकानों पर NIA की छापेमारी

प्रयागराज : कांग्रेस महासचिव व यूपी प्रभारी प्रियंका गांधी यूपी में बेजान पड़ी कांग्रेस को ऑक्सीजन देने का काम कर रहीं हैं. किसानों के हक की बात हो अथवा बेगुनाहों पर हो रहे अत्याचार की हो, कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी किसी भी मामले पर पीछे नहीं हट रहीं हैं. प्रियंका के संघर्षों का नतीजा यह है, कि कांग्रेस की बयार जमीनी स्तर पर दिखाई देने लगी है.

वहीं दूसरी ओर कांग्रेस के नेता/कार्यकर्ता पार्टी की साख धूमिल करने पर तुले हैं. दरअसल, कांग्रेस कार्यकर्ताओं का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में कांग्रेसी समोसे के लिए एक-दूसरे से लड़ रहे हैं और भद्दी गालियां भी दे रहे हैं. वायरल वीडियो प्रयागराज का बताया जा रहा है.

समोसा के लिए भिड़े कांग्रेसियों पर दर्ज हुआ मुकदमा

मिली जानकारी के मुताबिक, लखीमपुर खीरी हिंसा के विरोध में प्रदेश भर में कांग्रेस पार्टी ने 6 अक्टूबर को प्रदर्शन किया था. इसी क्रम में प्रयागराज जिले में विरोध प्रदर्शन कर रहे कांग्रेस नेताओं/कार्यकर्ताओं को पुलिस पकड़कर पुलिस लाइन ले गई थी. हिरासत में लिए गए भूखे कांग्रेसिओ के पार्टी के नेताओं ने समोसा मंगवाया था. हिरासत में लिए गए सभी कांग्रेसिओं को एक-एक समोसा दिया गया था.

आरोप है, कि समोसा पार्टी के दौरान कांग्रेस के शहर प्रवक्ता हसीब अहमद के हाथ में एक से ज्यादा समोसा देखकर शहर सचिव इरशाद उल्ला ने तंज कस दिया. तंज कसने के बाद विवाद बढ़ गया और कांग्रेस नेताओं के बीच झड़प शुरू हो गयी. वायरल वीडियो में कांग्रेस के महानगर अध्यक्ष नफीस अनवर झगड़ रहे कांग्रेसियों को समझाने का प्रयास कर रहे हैं. इतना ही नहीं समोसा पार्टी में हुए विवाद में कांग्रेसिओं ने पुलिस की मौजूदगी में एक-दूसरे को मारने की धमकी दे डाली.

समोसा के लिए भिड़े कांग्रेसियों पर दर्ज हुआ मुकदमा

समोसा पार्टी में हुए विवाद का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. इस मामले में एसपी सिटी दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि विरोध प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस नेताओं को पकड़कर पुलिस लाइन भेजा गया था. जिसके बाद उनके बीच झगड़ा हुआ और उसका वीडियो वॉयरल हुआ. पुलिस की तरफ से वॉयरल वीडियो के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया है. मामले की जांच की जा रही है. समोसा के लिए लड़ने वाले कांग्रेसियों से पार्टी ने नोटिस जारी करके जवाब मांगा है.

इसे पढ़ें- आतंकवाद और ड्रग्स मामला: दिल्ली, J&K के कई ठिकानों पर NIA की छापेमारी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.