प्रयागराज: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में 2 मई को होने वाली मतगणना में प्रयागराज में चुनाव ड्यूटी से गायब 9 अधिकारियों के खिलाफ मुख्य विकास अधिकारी शीपु गिरी के आदेश पर प्रयागराज के घूरपुर थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है. इसके अलावा अलग-अलग विभागों में कार्यरत लगभग 150 अन्य कर्मचारियों पर लापरवाही बरतने पर कड़ी कार्रवाई की गई है.
प्रयागराज के जसरा निर्वाचन अधिकारी महेंद्र सिंह सचान ने घूरपुर थानाध्यक्ष को इस बाबत एक पत्र लिख कर अनुपस्थित सहायक निर्वाचन अधिकारियों के नाम सहित डिटेल दी है और कहा है कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में इन 9 अधिकारियों के अनुपस्थित रहने से निर्वाचन कार्य बाधित हुआ है. मतगणना एजेंट इन्हीं अधिकारियों के द्वारा बनाया जाना था, लेकिन बिना कारण बताए अनुपस्थित रहने से एजेंट बनाने का काम बाधित हुआ है. इन सभी का अनुपस्थित रहना अनुशासनहीनता और लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम के अंतर्गत दंडनीय अपराध की श्रेणी में आता है. इसलिए इनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाए. पत्र को संज्ञान में लेते हुए थाना प्रभारी द्वारा मुकदमा पंजीकृत किया गया. इसके अलावा जिले में 66 आरओ और एआरओ त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की प्रक्रिया में रूचि नहीं दिखा रहे थे. जिनको निर्धारित ब्लॉक में ड्यूटी जॉइन करने के लिए कहा गया है. ऐसा न करने पर उन्हें चेतावनी दी गई है कि उनके ऊपर विभागीय कार्रवाई के साथ मुकदमा भी पंजीकृत किया जाएगा.
इसे भी पढे़ं- सीएम योगी का निर्देश, मरीजों के परिजनों के साथ करें संवेदनशील व्यवहार