ETV Bharat / state

MLC ELECTION 2022: प्रयागराज में कांटे की टक्कर, मतदाताओं को रिझाने में जुटे प्रत्याशी - MLC ELECTION 2022

9 अप्रैल को उत्तर प्रदेश में विधान परिषद (Legislative Assembly) का चुनाव होना है. एमएलसी चुनाव के मतदाताओं को साधने के साथ ही जोड़-तोड़ की राजनीति भी चरम तक पहुंच गयी है.

etv bharat
MLC ELECTION 2022: मतदाताओं को रुझाने में जुटे प्रत्याशी
author img

By

Published : Apr 4, 2022, 7:34 PM IST

प्रयागराज: 9 अप्रैल को उत्तर प्रदेश में विधान परिषद (Legislative Assembly) का चुनाव होना है. एमएलसी चुनाव के मतदान से पहले सत्ताधारी दल भाजपा के साथ ही मुख्य विपक्षी दल समाजवादी पार्टी भी पूरी तैयारी में जुटी हुई है. एमएलसी चुनाव के मतदाताओं को साधने के साथ ही जोड़-तोड़ की राजनीति भी चरम तक पहुंच गयी है.

मतदान से पहले प्रयागराज में समाजवादी पार्टी को भाजपा ने तगड़ा झटका दिया है. एमएलसी के पांच में से एक उम्मीदवार ने जहां भाजपा में शामिल होकर बीजेपी प्रत्याशी का समर्थन कर दिया. वहीं, करछना विधानसभा के ब्लॉक प्रमुख ने भाजपा का दामन थाम लिया है.

MLC ELECTION 2022: मतदाताओं को रुझाने में जुटे प्रत्याशी
9 अप्रैल को होने के वाले मतदान से पहले सपा और भाजपा दोनों ही दलों के नेता चुनाव जीतने के लिए जोड़ तोड़ की गणित बैठाने में लगे हुए हैं. भाजपा में जहां एक ब्लॉक प्रमुख के शामिल होने से मजबूती मिली है. वहीं, समाजवादी पार्टी भी सियासी समीकरण साधने में जुटी हुई है. सपा भले ही सत्ता में न हो, उसके बावजूद समाजवादी पार्टी के नेता और उम्मीदवार चुनाव जीतने का पूरा दम भर रहे हैं. वहीं, भाजपा के नेता और उम्मीदवार को पूरी उम्मीद है कि उन्हें विधानसभा चुनाव की तरह ही विधान परिषद में भी जीत मिलेगी.

इसे भी पढ़ेंः MLC Election 2022 : आगरा-फिरोजाबाद सीट पर सपा और भाजपा में सीधी टक्कर

5 हजार से अधिक मतदाता करेंगे मतदान

प्रयागराज में एमएलसी चुनाव में सपा और भाजपा के बीच ही कांटे की लड़ाई चल रही है.भाजपा ने जहां पूर्व महापौर डॉ केपी श्रीवास्तव (Former Mayor Dr KP Srivastava) को उम्मीदवार बनाया है, जबकि सपा ने एमएलसी वासुदेव को ही दूसरी बार भी अपना उम्मीदवार बनाया है.

आपको बता दें कि, इस एमएलसी चुनाव में जनता द्वारा चुने गए जनप्रतिनिधि मतदान करेंगे, जिसमें सांसद से लेकर प्रधान तक सभी मतदाता हैं. 9 अप्रैल को होने वाले मतदान में सांसद, विधायक, पार्षद और प्रधान के साथ ही जिला पंचायत अध्यक्ष, जिला पंचायत सदस्य (Zilla Panchayat Member), क्षेत्र पंचायत सदस्य और नगर पंचायत के सदस्य मतदान करेंगे.


33 बुथों पर होगा मतदान

प्रयागराज कौशाम्बी सीट के लिए होने वाले एमएलसी चुनाव में प्रयागराज और कौशाम्बी में 51 सौ से अधिक मतदाता हैं. इन मतदाताओं के द्वारा 33 बुथों पर मतदान करने की व्यवस्था रहेगी, जहां पर जाकर ये मतदाता अपना वोट डाल सकेंगे. इसमें से प्रयागराज के अलग-अलग इलाकों में 25 बूथ बनाये जाएंगे और इसी तरह से कौशाम्बी में मतदान के लिए 8 बुथ तैयार किये जायेंगे.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

प्रयागराज: 9 अप्रैल को उत्तर प्रदेश में विधान परिषद (Legislative Assembly) का चुनाव होना है. एमएलसी चुनाव के मतदान से पहले सत्ताधारी दल भाजपा के साथ ही मुख्य विपक्षी दल समाजवादी पार्टी भी पूरी तैयारी में जुटी हुई है. एमएलसी चुनाव के मतदाताओं को साधने के साथ ही जोड़-तोड़ की राजनीति भी चरम तक पहुंच गयी है.

मतदान से पहले प्रयागराज में समाजवादी पार्टी को भाजपा ने तगड़ा झटका दिया है. एमएलसी के पांच में से एक उम्मीदवार ने जहां भाजपा में शामिल होकर बीजेपी प्रत्याशी का समर्थन कर दिया. वहीं, करछना विधानसभा के ब्लॉक प्रमुख ने भाजपा का दामन थाम लिया है.

MLC ELECTION 2022: मतदाताओं को रुझाने में जुटे प्रत्याशी
9 अप्रैल को होने के वाले मतदान से पहले सपा और भाजपा दोनों ही दलों के नेता चुनाव जीतने के लिए जोड़ तोड़ की गणित बैठाने में लगे हुए हैं. भाजपा में जहां एक ब्लॉक प्रमुख के शामिल होने से मजबूती मिली है. वहीं, समाजवादी पार्टी भी सियासी समीकरण साधने में जुटी हुई है. सपा भले ही सत्ता में न हो, उसके बावजूद समाजवादी पार्टी के नेता और उम्मीदवार चुनाव जीतने का पूरा दम भर रहे हैं. वहीं, भाजपा के नेता और उम्मीदवार को पूरी उम्मीद है कि उन्हें विधानसभा चुनाव की तरह ही विधान परिषद में भी जीत मिलेगी.

इसे भी पढ़ेंः MLC Election 2022 : आगरा-फिरोजाबाद सीट पर सपा और भाजपा में सीधी टक्कर

5 हजार से अधिक मतदाता करेंगे मतदान

प्रयागराज में एमएलसी चुनाव में सपा और भाजपा के बीच ही कांटे की लड़ाई चल रही है.भाजपा ने जहां पूर्व महापौर डॉ केपी श्रीवास्तव (Former Mayor Dr KP Srivastava) को उम्मीदवार बनाया है, जबकि सपा ने एमएलसी वासुदेव को ही दूसरी बार भी अपना उम्मीदवार बनाया है.

आपको बता दें कि, इस एमएलसी चुनाव में जनता द्वारा चुने गए जनप्रतिनिधि मतदान करेंगे, जिसमें सांसद से लेकर प्रधान तक सभी मतदाता हैं. 9 अप्रैल को होने वाले मतदान में सांसद, विधायक, पार्षद और प्रधान के साथ ही जिला पंचायत अध्यक्ष, जिला पंचायत सदस्य (Zilla Panchayat Member), क्षेत्र पंचायत सदस्य और नगर पंचायत के सदस्य मतदान करेंगे.


33 बुथों पर होगा मतदान

प्रयागराज कौशाम्बी सीट के लिए होने वाले एमएलसी चुनाव में प्रयागराज और कौशाम्बी में 51 सौ से अधिक मतदाता हैं. इन मतदाताओं के द्वारा 33 बुथों पर मतदान करने की व्यवस्था रहेगी, जहां पर जाकर ये मतदाता अपना वोट डाल सकेंगे. इसमें से प्रयागराज के अलग-अलग इलाकों में 25 बूथ बनाये जाएंगे और इसी तरह से कौशाम्बी में मतदान के लिए 8 बुथ तैयार किये जायेंगे.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.