प्रयागराज: योगी सरकार ने सूबे में लॉकडाउन को जरूरी बताए जाने के इलाहाबाद हाईकोर्ट के सुझाव पर विचार करने की बात कही है. हालांकि सरकार की तरफ से यह दलील भी दी गई है कि यूपी में लॉकडाउन जैसे हालात नहीं हैं और यहां की स्थिति काफी बेहतर है. यूपी सरकार के प्रवक्ता और कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने कहा कि आबादी के हिसाब से सूबे के हालात काफी बेहतर हैं और पूरे देश में सबसे कम मृत्यु दर यूपी में है.
सीएम ने कहा कि सरकार ने तमाम इंतजाम कर रखे हैं, ऐसे में यहां लॉकडाउन की कोई जरूरत महसूस नहीं हो रही है. फिर भी हाईकोर्ट के सुझाव को सीधे तौर पर नजरअंदाज नहीं किया जा सकता. सरकार समय रहते उसपर विचार करेगी और कोई उचित फैसला लेगी. उन्होंने यह भी संकेत दिए कि सरकार दूसरे विकल्पों पर भी विचार कर सकती है. सिद्धार्थ नाथ सिंह ने यूपी की कानून व्यवस्था पर कहा कि नेशनल क्राइम रिकार्ड ब्यूरो के मुताबिक यूपी में डकैती और बलात्कार जैसे अपराधों में पिछले तीन सालों में काफी कमी आई है. उन्होंने कहा कि कानून व्यवस्था पहले से बेहतर हुई है. कानपुर में लव जिहाद के मामले पर उन्होंने कहा कि इस मामले में जो भी दोषी होगा, उसके खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी.
प्रयागराज दौरे के दौरान उन्होंने सर्किट हाउस में आयोजित एक कार्यक्रम के तहत 47 सम्पर्क मार्गों का लोकार्पण किया और जरूरतमंद भूमि विहीन लोगों को पट्टे वितरित किए. कार्यक्रम के दौरान मौजूद कार्यकर्ताओं से उन्होंने यह अपील भी की कि सरकार का लक्ष्य हर व्यक्ति तक विकास पहुंचाना है. इसके लिए वह क्षेत्र में सभी से मिलजुल कर उनकी समस्याओं को जानने और संबंधित विभागों तक उसको पहुंचाने का कार्य करें. उन्होंने शहर पश्चिमी विधानसभा में किए गए कार्यों पर कहा कि पश्चिम की जनता ने हमेशा से जो बोया है वही काटा है. अब वहां पर विकास का बीज बोया गया है, तो क्षेत्र में विकास कार्य हो रहे हैं.