प्रयागराज: यूपी के कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल नंदी संगम नगरी दौरे पर पहुंचे. इस दौरान भारतीय जनता पार्टी के आह्वान पर परिवार जनसंपर्क अभियान के तहत शहर दक्षिणी विधानसभा पहुंचकर कीडगंज मंडल के दो बूथों (250, 251) के लगभग 100 घरों में जनसंपर्क कर कोरोना संक्रमण के प्रति लोगों को सजग रहने का संदेश दिया. साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार के दूसरे कार्यकाल के सफलतापूर्वक एक वर्ष पूर्ण होने पर केंद्र सरकार की उपलब्धियों के बारे में चर्चा की.
दूसरी बार बहुमत में बनी सरकार
कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल नंदी ने कहा कि भाजपा सरकार के एक साल पहले भारतीय लोकतंत्र के इतिहास में एक नया स्वर्णिम अध्याय जुड़ा था. देश में दशकों बाद पूर्ण बहुमत की किसी सरकार को लगातार दूसरी बार जनता ने जिम्मेदारी सौंपी है. इस अध्याय को रचने में जनमानस की बहुत बड़ी भूमिका रही है. ऐसे में आज का दिन मेरे लिए अवसर भरा है.
भारत निर्माण में लिए गए महत्वपूर्ण निर्णय
कैबिनेट मंत्री ने मोदी सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हुए कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कुशल नेतृत्व में केन्द्र सरकार ने ऐतिहासिक निर्णय लिए हैं. चाहे सदियों पुराने संघर्ष के सुखद परिणाम, राम मंदिर के निर्माण कार्य को आरंभ करना हो या आधुनिक समाज व्यवस्था में रुकावट बना तीन तलाक को हटाना या राष्ट्रीय एकता अखंडता के लिए अनुच्छेद 370 की बात हो. केन्द्र सरकार ने भारत का प्रतीक नागरिकता संशोधन काननू जैसे महत्वपूर्ण निर्णय लिया है.
कैबिनेट मंत्री नन्दी ने बताया कि हमारी सरकार का मूल मंत्र 'सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास' इस मंत्र को लेकर आज देश सामाजिक हो या आर्थिक वैश्विक हो या आंतरिक हर दिशा में आगे बढ़ रहा है. एक के बाद एक हुए ऐतिहासिक निर्णयों के बीच अनेक फैसले और अनेक बदलाव ऐसे भी हैं, जिन्होंने भारत की विकास यात्रा को नई गति दी है. इसके साथ ही नए लक्ष्य दिए हैं और लोगों की अपेक्षाओं को पूरा किया है.