ETV Bharat / state

प्रयागराज : खेत में सो रहे अधेड़ का मिला जला शव, हत्या का आरोप - prayagraj police arrest

प्रयागराज के सोरांव थाना क्षेत्र में खेत में सो रहे अधेड़ की जली हुई लाश मिली. खेत में रखे पुआल के ढेर में लगी आग को बुझाने के बाद उसमें अधेड़ का शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया. वहीं पुलिस शक के आधार पर तीन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.

थाना सोरांव.
थाना सोरांव.
author img

By

Published : Nov 29, 2020, 4:17 AM IST

प्रयागराज : जिले के सोरांव थाना क्षेत्र में खेत में सो रहे अधेड़ की जली हुई लाश मिली है. खेत में रखे पुआल के ढेर में लगी आग को बुझाने के बाद उसमें अधेड़ का शव मिलने के बाद इलाके में कोहराम मच गया. वहीं, मृतक के परिवार ने जमीन विवाद में जिंदा जलाने का आरोप लगाया है.

मृतक के परिवार का गांव के ही कुछ लोगों से खेती की जमीन को लेकर दशकों से विवाद चल रहा था. इसी विवाद के चलते मृतक के परिवार वाले हत्या का आरोप लगा रहे हैं. घटना की जानकारी पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच में जुटी है और शक के आधार पर 3 लोगों हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.

दरअसल, तेजपुर गांव में पुआल के ढेर में आग लगने से हड़कंप मच गया. पुआल के ढ़ेर में लगी आग ने चंद पलों में ही विकराल रूप ले लिया. जब तक इलाके के लोग पहुंचकर आग पर काबू पाते, तब तक 50 वर्षीय हरिश्चन्द्र की मौत हो चुकी थी. इसके बाद मौके पर पहुंचे परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है. घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

पुलिस ने 3 लोगों को हिरासत में लिया
मामले की जांच पड़ताल के बाद एसपी गंगापार धवल जायसवाल ने बताया कि आग में जलने से अधेड़ की मौत हुई है. परिवार वालों ने गांव के कुछ लोगों के खिलाफ शिकायत की है. इसके आधार पर उनमें से 3 लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.

इसे भी पढ़ें- चकिया गोलीकांड में अतीक के करीबियों पर शिकंजा, तीनों आरोपी फरार

प्रयागराज : जिले के सोरांव थाना क्षेत्र में खेत में सो रहे अधेड़ की जली हुई लाश मिली है. खेत में रखे पुआल के ढेर में लगी आग को बुझाने के बाद उसमें अधेड़ का शव मिलने के बाद इलाके में कोहराम मच गया. वहीं, मृतक के परिवार ने जमीन विवाद में जिंदा जलाने का आरोप लगाया है.

मृतक के परिवार का गांव के ही कुछ लोगों से खेती की जमीन को लेकर दशकों से विवाद चल रहा था. इसी विवाद के चलते मृतक के परिवार वाले हत्या का आरोप लगा रहे हैं. घटना की जानकारी पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच में जुटी है और शक के आधार पर 3 लोगों हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.

दरअसल, तेजपुर गांव में पुआल के ढेर में आग लगने से हड़कंप मच गया. पुआल के ढ़ेर में लगी आग ने चंद पलों में ही विकराल रूप ले लिया. जब तक इलाके के लोग पहुंचकर आग पर काबू पाते, तब तक 50 वर्षीय हरिश्चन्द्र की मौत हो चुकी थी. इसके बाद मौके पर पहुंचे परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है. घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

पुलिस ने 3 लोगों को हिरासत में लिया
मामले की जांच पड़ताल के बाद एसपी गंगापार धवल जायसवाल ने बताया कि आग में जलने से अधेड़ की मौत हुई है. परिवार वालों ने गांव के कुछ लोगों के खिलाफ शिकायत की है. इसके आधार पर उनमें से 3 लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.

इसे भी पढ़ें- चकिया गोलीकांड में अतीक के करीबियों पर शिकंजा, तीनों आरोपी फरार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.