ETV Bharat / state

प्रयागराज: बड़े हनुमान मंदिर के पास बमबाजी, दो छात्र सहित 5 घायल - प्रयागराज में छात्र नेता पर हमला

प्रयागराज में बड़े हनुमान मंदिर के पास अचानक बम के हमले से अफरा-तफरी मच गई. यह हमला इलाहाबाद विश्वविद्यालय के पूर्व महामंत्री पर किया गया था. इसमें 5 लोग घायल हुए हैं.

ड़े हनुमान मंदिर परिसर के पास बमबाजी
ड़े हनुमान मंदिर परिसर के पास बमबाजी
author img

By

Published : Jul 5, 2022, 6:52 AM IST

Updated : Jul 5, 2022, 7:38 AM IST

प्रयागराज: बड़े हनुमान मंदिर परिसर के पास सोमवार देर रात उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब पूरा संगम क्षेत्र बम की आवाज से गूंज उठा. इस घटना में 5 लोग घायल हो गए. यह घटना एक छात्र के बर्थडे पार्टी के दौरान हुई. इसमें इलाहाबाद विश्वविद्यालय के पूर्व छात्र नेता भी शामिल थे. बताया जा रहा है कि छात्र नेता पर हमला करने के लिए बाइक सवार लोगों ने बमबाजी की. इस घटना में दो छात्र और तीन भिखारी घायल हुए हैं.

दारागंज थाना क्षेत्र के संगम क्षेत्र के लेटे हनुमान जी के पास छात्र ईशान का जन्मदिन मना रहे इलाहाबाद विश्वविद्यालय के पूर्व महामंत्री निर्भय द्विवेदी पर बाइक सवार लोगों ने बम से हमला कर दिया. इससे आसपास बैठे लोग इधर-उधर भागने लगे. आनन-फानन में मंदिर प्रशासन के लोगों ने पुलिस को सूचना दी. कई थानों की फोर्स संगम क्षेत्र पहुंची. पुलिस ने घायल पड़े पांच लोगों को तत्काल स्वरूप रानी अस्पताल में भर्ती कराया. फिलहाल, मौके से पुलिस ने 4 लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस घटना की वजह तलाश रही है. साथ ही यह पता लगा रही है कि घटना में कौन लोग शामिल थे. लेकिन. इस पूरी घटना में संगम क्षेत्र का माहौल बिगड़ गया है.

हमले के बारे में जानकारी देते एसपी सिटी

यह भी पढ़ें: आगरा: व्यापारी दंपति हत्याकांड में CCTV में दिखे संदिग्ध बदमाश

छात्र नेता निर्भय द्विवेदी बाघंबरी मठ से जुड़ा है. बड़े हनुमान मंदिर परिसर में उसकी दुकान है. निर्भय ने बताया कि शाम को वह मंदिर परिसर में था. इस दौरान दारागंज निवासी इंटर का छात्र ईशान और अन्य लड़के वहां आए. ईशान के जन्मदिन पर पार्टी थी. सभी छात्र वहां बैठकर चाय पी रहे थे. इस दौरान पांच-छह बाइक से पहुंचे आठ-दस लड़कों ने उसके ऊपर बमों से हमला कर दिया.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

प्रयागराज: बड़े हनुमान मंदिर परिसर के पास सोमवार देर रात उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब पूरा संगम क्षेत्र बम की आवाज से गूंज उठा. इस घटना में 5 लोग घायल हो गए. यह घटना एक छात्र के बर्थडे पार्टी के दौरान हुई. इसमें इलाहाबाद विश्वविद्यालय के पूर्व छात्र नेता भी शामिल थे. बताया जा रहा है कि छात्र नेता पर हमला करने के लिए बाइक सवार लोगों ने बमबाजी की. इस घटना में दो छात्र और तीन भिखारी घायल हुए हैं.

दारागंज थाना क्षेत्र के संगम क्षेत्र के लेटे हनुमान जी के पास छात्र ईशान का जन्मदिन मना रहे इलाहाबाद विश्वविद्यालय के पूर्व महामंत्री निर्भय द्विवेदी पर बाइक सवार लोगों ने बम से हमला कर दिया. इससे आसपास बैठे लोग इधर-उधर भागने लगे. आनन-फानन में मंदिर प्रशासन के लोगों ने पुलिस को सूचना दी. कई थानों की फोर्स संगम क्षेत्र पहुंची. पुलिस ने घायल पड़े पांच लोगों को तत्काल स्वरूप रानी अस्पताल में भर्ती कराया. फिलहाल, मौके से पुलिस ने 4 लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस घटना की वजह तलाश रही है. साथ ही यह पता लगा रही है कि घटना में कौन लोग शामिल थे. लेकिन. इस पूरी घटना में संगम क्षेत्र का माहौल बिगड़ गया है.

हमले के बारे में जानकारी देते एसपी सिटी

यह भी पढ़ें: आगरा: व्यापारी दंपति हत्याकांड में CCTV में दिखे संदिग्ध बदमाश

छात्र नेता निर्भय द्विवेदी बाघंबरी मठ से जुड़ा है. बड़े हनुमान मंदिर परिसर में उसकी दुकान है. निर्भय ने बताया कि शाम को वह मंदिर परिसर में था. इस दौरान दारागंज निवासी इंटर का छात्र ईशान और अन्य लड़के वहां आए. ईशान के जन्मदिन पर पार्टी थी. सभी छात्र वहां बैठकर चाय पी रहे थे. इस दौरान पांच-छह बाइक से पहुंचे आठ-दस लड़कों ने उसके ऊपर बमों से हमला कर दिया.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Jul 5, 2022, 7:38 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.