ETV Bharat / state

प्रयागराज: खंड शिक्षा अधिकारी परीक्षा आज, इन जिलों में बनाए गए सेंटर - बीईओ एक्जाम 2019

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की खंड शिक्षा अधिकारी परीक्षा-2019 आज आयोजित की जाएगी. इसके लिए परीक्षा केंद्रों पर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं.

uttar pradesh public service commission
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग.
author img

By

Published : Aug 16, 2020, 3:16 AM IST

प्रयागराज: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की खंड शिक्षा अधिकारी परीक्षा-2019 आज 18 जिलों में 1,127 केंद्रों पर आयोजित की जाएगी. परीक्षा को लेकर आयोग द्वारा तैयारी पूरी कर ली गई है. कोरोना संक्रमण साप्ताहिक बंदी का हवाला देकर कुछ अभ्यर्थियों ने कोर्ट में याचिका दाखिल करके परीक्षा स्थगित करने की मांग की थी, लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने याचिका खारिज कर दी थी.

खंड शिक्षा अधिकारी (बीईओ) परीक्षा समय पर होने का रास्ता साफ होने के बाद प्रयागराज में कुल 48,960 अभ्यर्थी इसमें शामिल होंगे. यूपीपीएससी की खंड शिक्षा अधिकारी-2019 के तहत 309 पदों के लिए पांच लाख 28 हजार 768 आवेदन हुए हैं. बीईओ परीक्षा के लिए जिन स्थानों पर केंद्र बनाए गए हैं, उसके आसपास अभ्यर्थियों के परिजनों को रुकने की अनुमति नहीं होगी. यही नहीं, कोरोना संक्रमण की वजह से हर केंद्र को सैनिटाइज भी किया गया है.

परीक्षा शुरू होने के 15 मिनट बाद तक मिलेगा प्रवेश
लोक सेवा आयोग द्वारा परीक्षा केंद्र पर अभ्यर्थियों को कोरोना संक्रमण और साप्ताहिक बंदी की वजह से परीक्षा शुरू होने के 15 मिनट बाद तक प्रवेश मिलेगा. परीक्षा कक्ष में एक घंटा पहले यानि कि 11:00 बजे से प्रवेश दिया जाएगा. परीक्षा दोपहर 12:00 बजे से शुरू होगी.

इन जिलों में बनाए गए परीक्षा केंद्र
इस परीक्षा के लिए उत्तर प्रदेश के 18 जिलों में परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. इनमें से सबसे अधिक लखनऊ में 141 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. जबकि प्रयागराज में 106, आजमगढ़ में 48, बरेली में 50, आगरा में 105, गोरखपुर में 49, अयोध्या में 41, गाजियाबाद में 54, जौनपुर में 51, झांसी में 34, कानपुर नगर में 112, बाराबंकी में 23, मेरठ में 52, मुरादाबाद में 68, रायबरेली में 26, सीतापुर में 34, वाराणसी में 97 और मथुरा में 36 केंद्र बनाए गए हैं.

मास्क लगाकर ही पहुंचें परीक्षा केंद्र
परीक्षा नियंत्रक अरविंद कुमार मिश्र की ओर से जारी की गई विज्ञप्ति में यह निर्देश दिया गया है कि अभ्यर्थियों को कोविड-19 के लिए जारी किए गए दिशा-निर्देशों का पालन करना होगा, साथ ही परीक्षा केंद्र में उन्हें फेस मास्क लगाकर आना होगा.

ये भी पढ़ें: उत्तर मध्य रेलवे मुख्यालय में स्वतंत्रता दिवस समारोह का आयोजन, वेबकास्टिंग के जरिए जुडे़ कर्मचारी

प्रयागराज: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की खंड शिक्षा अधिकारी परीक्षा-2019 आज 18 जिलों में 1,127 केंद्रों पर आयोजित की जाएगी. परीक्षा को लेकर आयोग द्वारा तैयारी पूरी कर ली गई है. कोरोना संक्रमण साप्ताहिक बंदी का हवाला देकर कुछ अभ्यर्थियों ने कोर्ट में याचिका दाखिल करके परीक्षा स्थगित करने की मांग की थी, लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने याचिका खारिज कर दी थी.

खंड शिक्षा अधिकारी (बीईओ) परीक्षा समय पर होने का रास्ता साफ होने के बाद प्रयागराज में कुल 48,960 अभ्यर्थी इसमें शामिल होंगे. यूपीपीएससी की खंड शिक्षा अधिकारी-2019 के तहत 309 पदों के लिए पांच लाख 28 हजार 768 आवेदन हुए हैं. बीईओ परीक्षा के लिए जिन स्थानों पर केंद्र बनाए गए हैं, उसके आसपास अभ्यर्थियों के परिजनों को रुकने की अनुमति नहीं होगी. यही नहीं, कोरोना संक्रमण की वजह से हर केंद्र को सैनिटाइज भी किया गया है.

परीक्षा शुरू होने के 15 मिनट बाद तक मिलेगा प्रवेश
लोक सेवा आयोग द्वारा परीक्षा केंद्र पर अभ्यर्थियों को कोरोना संक्रमण और साप्ताहिक बंदी की वजह से परीक्षा शुरू होने के 15 मिनट बाद तक प्रवेश मिलेगा. परीक्षा कक्ष में एक घंटा पहले यानि कि 11:00 बजे से प्रवेश दिया जाएगा. परीक्षा दोपहर 12:00 बजे से शुरू होगी.

इन जिलों में बनाए गए परीक्षा केंद्र
इस परीक्षा के लिए उत्तर प्रदेश के 18 जिलों में परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. इनमें से सबसे अधिक लखनऊ में 141 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. जबकि प्रयागराज में 106, आजमगढ़ में 48, बरेली में 50, आगरा में 105, गोरखपुर में 49, अयोध्या में 41, गाजियाबाद में 54, जौनपुर में 51, झांसी में 34, कानपुर नगर में 112, बाराबंकी में 23, मेरठ में 52, मुरादाबाद में 68, रायबरेली में 26, सीतापुर में 34, वाराणसी में 97 और मथुरा में 36 केंद्र बनाए गए हैं.

मास्क लगाकर ही पहुंचें परीक्षा केंद्र
परीक्षा नियंत्रक अरविंद कुमार मिश्र की ओर से जारी की गई विज्ञप्ति में यह निर्देश दिया गया है कि अभ्यर्थियों को कोविड-19 के लिए जारी किए गए दिशा-निर्देशों का पालन करना होगा, साथ ही परीक्षा केंद्र में उन्हें फेस मास्क लगाकर आना होगा.

ये भी पढ़ें: उत्तर मध्य रेलवे मुख्यालय में स्वतंत्रता दिवस समारोह का आयोजन, वेबकास्टिंग के जरिए जुडे़ कर्मचारी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.