प्रयागराज: आंखों में हो रही समस्या के चलते कोई अंधा न हो, सही समय पर इसका इलाज हो सके. इसके लिए देश में 'अंधत्व मुक्त भारत अभियान' चलाया जा रहा है. इस अभियान के तहत प्रयागराज के विद्यालयों में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं का भी नेत्र परीक्षण किया जा रहा है.
दिव्यांग छात्र-छात्राओं और बुजुर्गों का निशुल्क नेत्र परीक्षण
- प्रयागराज के ज्वाला देवी इंटरमीडिएट कॉलेज में दिव्यांग छात्र-छात्राओं और बुजुर्गों का नेत्र परीक्षण किया गया.
- ऐसे छात्र जो सही से देख नहीं पाते उनका नेत्र परीक्षण कर उन्हें निशुल्क चश्मा प्रदान किया गया.
- इस अभियान में प्रयागराज के सभी विद्यालयों में छात्र-छात्राओं का नेत्र परीक्षण कराया जाएगा.
- इसके लिए परामर्श दाता और विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम लगाई गई है.
'अंधत्व मुक्त भारत अभियान' प्रयागराज के अलावा अन्य पांच जिलों में भी इसकी शुरुआत की गई है. इसके तहत बच्चों को चश्मे का नंबर लगता है. इससे यह देखा जाता है कि उन्हें जितना दिखना चाहिए उतना दिख रहा है कि नहीं. इसका परीक्षण यहा किया जा रहा है.
-डॉ. पवन, नेत्र रोग विशेषज्ञ