ETV Bharat / state

क्या जेल से बाहुबली बिगाड़ रहे चुनावी खेल, भाजपा और सपा प्रत्याशियों ने लगाए गंभीर आरोप, देखें वीडियो

कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह (siddharth nath singh) ने आशंका जताई है कि अतीक अहमद से संबंधित जो लोग बाहर हैं, वो उनके चुनाव को प्रभावित करने की कोशिश कर सकते हैं. उधर, समाजवादी पार्टी के युवा उम्मीदवार संदीप यादव (sandeep yadav samajwadi party) ने भाजपा पर चुनाव में माफियाओं की मदद लेने का आरोप लगाया है.

etv bharat
सिद्धार्थनाथ सिंह/संदीप यादव
author img

By

Published : Feb 14, 2022, 7:05 PM IST

प्रयागराज: प्रयागराज के जेल में बंद कई बाहुबली चुनावी खेल बनाने और बिगाड़ने में जुटे हुए हैं. सत्ताधारी दल भाजपा के नेता जहां जेल से माफियाओं द्वारा चुनाव में गड़बड़ी की आशंका जता रहे हैं, वहीं, मुख्य विपक्षी दल सपा नेता साफ आरोप लगा रहे हैं कि बीजेपी चुनाव जीतने के लिए जेल में बंद माफियाओं की भी मदद ले रही है.

प्रयागराज के पूर्व सांसद व शहर पश्चिमी विधानसभा के पांच बार के विधायक रह चुके अतीक अहमद पिछले पांच सालों से जेल में बंद है. इसी तरह से उनका छोटा भाई खालिद अजीम उर्फ अशरफ भी करीब दो साल से जेल में बंद है. वहीं, प्रयागराज में रहने वाले भदोही जिले के बाहुबली विधायक विजय मिश्रा और करवरिया बंधू भी कई सालों से जेल में है.

पूर्व सांसद कपिल मुनि करवरिया उनके छोटे भाई भाजपा नेता पूर्व विधायक उदय भान करवरिया और पूर्व एमएलसी सूरजभान करवरिया भी जेल में हैं. उदय भान करवरिया की पत्नी नीलम करवरिया इस वक्त भाजपा से मेजा विधानसभा सीट से विधायक हैं. विधायक होने के साथ ही वो वर्तमान में भाजपा की उम्मीदवार भी हैं. यही नहीं जिले स्तर के अलग-अलग दलों के कई नेता जेल में बंद हैं, जिनको लेकर राजनीतिक दल एक-दूसरे पर उन माफिया नेताओं की मदद कर लेने का आरोप लगा रहे हैं.

सिद्धार्थनाथ सिंह/संदीप यादव
वर्तमान में यूपी कैबिनेट मंत्री और प्रवक्ता सिद्धार्थनाथ सिंह (siddharth nath singh) जिले के शहर पश्चिमी विधानसभा सीट से विधायक होने के साथ ही उम्मीदवार भी हैं. ये सीट बाहुबली अतीक अहमद के नाम से जानी जाती थी, लेकिन पिछले चुनाव में इस सीट पर पहली बार भाजपा को जीत मिली थी.

यह भी पढ़ें: रामपुर की स्वार सीट से सपा प्रत्याशी अब्दुल्ला खान आजम ने भी किया मतदान

कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह ने आशंका जताई है कि अतीक अहमद से संबंधित जो लोग बाहर हैं, वो उनके चुनाव मतदाताओं को प्रभावित करने की कोशिश कर सकते हैं. सिद्धार्थनाथ सिंह ने ये भी कहा है कि सरकार ने पांच साल में अतीक अहमद के अपराध के इस गढ़ को पूरी तरह से ध्वस्त कर दिया है, जिससे जनता के अंदर से अतीक अहमद का भय खत्म हो चुका है. लोग उससे डरने वाले नहीं है.

उधर, शहर उत्तरी सीट से चुनावी मैदान में उतरे समाजवादी पार्टी के युवा उम्मीदवार संदीप यादव (sandeep yadav samajwadi party) ने भाजपा पर चुनाव में माफियाओं की मदद लेने का आरोप लगाया है. संदीप यादव का कहना है कि भाजपा के लोग जेल में बंद माफियाओं से सांठगांठ कर चुनाव जीतने की कोशिश कर रहे हैं. उनका आरोप है कि भाजपा के नेता और मंत्री जेल में बंद माफियाओं से मिलकर चुनाव को प्रभावित करने में लगे हैं. उन्होंने मांग की है कि अगर भाजपा नेताओं की कॉल डिटेल और जेल रजिस्टर का मिलान किया जाए, तो सच्चाई सामने आएगी. इस मामले पर चुनाव आयोग से शिकायत करने के सवाल पर सपा नेता ने उल्टे चुनाव आयोग को ही कटघरे में खड़ा कर दिया.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

प्रयागराज: प्रयागराज के जेल में बंद कई बाहुबली चुनावी खेल बनाने और बिगाड़ने में जुटे हुए हैं. सत्ताधारी दल भाजपा के नेता जहां जेल से माफियाओं द्वारा चुनाव में गड़बड़ी की आशंका जता रहे हैं, वहीं, मुख्य विपक्षी दल सपा नेता साफ आरोप लगा रहे हैं कि बीजेपी चुनाव जीतने के लिए जेल में बंद माफियाओं की भी मदद ले रही है.

प्रयागराज के पूर्व सांसद व शहर पश्चिमी विधानसभा के पांच बार के विधायक रह चुके अतीक अहमद पिछले पांच सालों से जेल में बंद है. इसी तरह से उनका छोटा भाई खालिद अजीम उर्फ अशरफ भी करीब दो साल से जेल में बंद है. वहीं, प्रयागराज में रहने वाले भदोही जिले के बाहुबली विधायक विजय मिश्रा और करवरिया बंधू भी कई सालों से जेल में है.

पूर्व सांसद कपिल मुनि करवरिया उनके छोटे भाई भाजपा नेता पूर्व विधायक उदय भान करवरिया और पूर्व एमएलसी सूरजभान करवरिया भी जेल में हैं. उदय भान करवरिया की पत्नी नीलम करवरिया इस वक्त भाजपा से मेजा विधानसभा सीट से विधायक हैं. विधायक होने के साथ ही वो वर्तमान में भाजपा की उम्मीदवार भी हैं. यही नहीं जिले स्तर के अलग-अलग दलों के कई नेता जेल में बंद हैं, जिनको लेकर राजनीतिक दल एक-दूसरे पर उन माफिया नेताओं की मदद कर लेने का आरोप लगा रहे हैं.

सिद्धार्थनाथ सिंह/संदीप यादव
वर्तमान में यूपी कैबिनेट मंत्री और प्रवक्ता सिद्धार्थनाथ सिंह (siddharth nath singh) जिले के शहर पश्चिमी विधानसभा सीट से विधायक होने के साथ ही उम्मीदवार भी हैं. ये सीट बाहुबली अतीक अहमद के नाम से जानी जाती थी, लेकिन पिछले चुनाव में इस सीट पर पहली बार भाजपा को जीत मिली थी.

यह भी पढ़ें: रामपुर की स्वार सीट से सपा प्रत्याशी अब्दुल्ला खान आजम ने भी किया मतदान

कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह ने आशंका जताई है कि अतीक अहमद से संबंधित जो लोग बाहर हैं, वो उनके चुनाव मतदाताओं को प्रभावित करने की कोशिश कर सकते हैं. सिद्धार्थनाथ सिंह ने ये भी कहा है कि सरकार ने पांच साल में अतीक अहमद के अपराध के इस गढ़ को पूरी तरह से ध्वस्त कर दिया है, जिससे जनता के अंदर से अतीक अहमद का भय खत्म हो चुका है. लोग उससे डरने वाले नहीं है.

उधर, शहर उत्तरी सीट से चुनावी मैदान में उतरे समाजवादी पार्टी के युवा उम्मीदवार संदीप यादव (sandeep yadav samajwadi party) ने भाजपा पर चुनाव में माफियाओं की मदद लेने का आरोप लगाया है. संदीप यादव का कहना है कि भाजपा के लोग जेल में बंद माफियाओं से सांठगांठ कर चुनाव जीतने की कोशिश कर रहे हैं. उनका आरोप है कि भाजपा के नेता और मंत्री जेल में बंद माफियाओं से मिलकर चुनाव को प्रभावित करने में लगे हैं. उन्होंने मांग की है कि अगर भाजपा नेताओं की कॉल डिटेल और जेल रजिस्टर का मिलान किया जाए, तो सच्चाई सामने आएगी. इस मामले पर चुनाव आयोग से शिकायत करने के सवाल पर सपा नेता ने उल्टे चुनाव आयोग को ही कटघरे में खड़ा कर दिया.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.