ETV Bharat / state

सांसद रीता बहुगुणा जोशी ने सिंगापुर से मंगवाए 29 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर

यूपी के प्रयागराज की सांसद रीता बहुगुणा जोशी ने अपने संसदीय क्षेत्र में सिंगापुर से 29 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मंगवाए हैं. इन ऑक्सीजन कंसंट्रेटर को यमुना पार के कोविड-19 अस्पतालों को सौंपा गया है.

 सिंगापुर से मंगवाया 29 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर.
सिंगापुर से मंगवाया 29 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर.
author img

By

Published : Jun 19, 2021, 6:56 PM IST

प्रयागराज: कोरोना की तीसरी लहर से निपटने के लिए अस्पतालों में चिकित्सा व्यवस्था को लेकर जहां सरकार की तरफ से तमाम इंतेजाम किए जा रहें हैं तो वहीं सांसद रीता बहुगुणा जोशी ने भी कमर कस ली है. अपने संसदीय क्षेत्र में लोगों को दिक्कतें न हो इसको लेकर उन्होंने सिंगापुर से 29 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मंगवाए हैं. उन्होंने शनिवार को यमुना पार के सीएससी व पीएससी के कोविड-19 अस्पतालों को दे दिए.

सांसद रीता बहुगुणा जोशी के अनुसार सिंगापुर से 29 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मंगवाए. इसमें दस कंसंट्रेटर को उन्होंने लखनऊ में रेलवे और कैंटोमेंट चिकित्सालय के लिए भेजा, जबकि 19 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर जो 15 लीटर, दस लीटर और 7.5 लीटर की छमता वाले हैं प्रयागराज में सीएचसी और पीएचसी के लिए भेज दिया.

उन्होंने कहा कि सभी कंसंट्रेटर डबल नोजल के हैं, इसलिए जरूरत पड़ने पर एक कंसंट्रेटर से दो मरीजों को ऑक्सीजन दी जा सकती है. साथ ही उन्होंने कहा कि सरकार की तरफ से अस्पतालों के अलावा भी अलग-अलग जगहों पर ऑक्सीजन प्लांट लगाने का कार्य चल रहा है. हमारी और सरकार की भी कोशिश है कि अगर संभावित तीसरी लहर आती है तो उससे निपटने के लिए जरूरी इंतजाम पहले से कर लिए जाएं, ताकि आम लोगों को इस महामारी से निजात दिलाई जा सके.

सांसद रीता बहुगुणा जोशी ने बताया कि प्रयागराज के करछना समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को उन्होंने गोद लिया है, जिसे और भी सुविधायुक्त बनाने के लिए उन्होने 25 लाख रुपये अपनी सांसद निधि से भी जारी किए हैं. उन्होंने कहा कि संभावित तीसरी लहर से निपटने के लिए सरकार की तरफ से तमाम प्रयास किए जा रहे हैं, उसी कड़ी में हमने अपने सगे संबंधियों की मदद से सिंगापुर से ये ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मंगवाए हैं.

प्रयागराज: कोरोना की तीसरी लहर से निपटने के लिए अस्पतालों में चिकित्सा व्यवस्था को लेकर जहां सरकार की तरफ से तमाम इंतेजाम किए जा रहें हैं तो वहीं सांसद रीता बहुगुणा जोशी ने भी कमर कस ली है. अपने संसदीय क्षेत्र में लोगों को दिक्कतें न हो इसको लेकर उन्होंने सिंगापुर से 29 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मंगवाए हैं. उन्होंने शनिवार को यमुना पार के सीएससी व पीएससी के कोविड-19 अस्पतालों को दे दिए.

सांसद रीता बहुगुणा जोशी के अनुसार सिंगापुर से 29 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मंगवाए. इसमें दस कंसंट्रेटर को उन्होंने लखनऊ में रेलवे और कैंटोमेंट चिकित्सालय के लिए भेजा, जबकि 19 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर जो 15 लीटर, दस लीटर और 7.5 लीटर की छमता वाले हैं प्रयागराज में सीएचसी और पीएचसी के लिए भेज दिया.

उन्होंने कहा कि सभी कंसंट्रेटर डबल नोजल के हैं, इसलिए जरूरत पड़ने पर एक कंसंट्रेटर से दो मरीजों को ऑक्सीजन दी जा सकती है. साथ ही उन्होंने कहा कि सरकार की तरफ से अस्पतालों के अलावा भी अलग-अलग जगहों पर ऑक्सीजन प्लांट लगाने का कार्य चल रहा है. हमारी और सरकार की भी कोशिश है कि अगर संभावित तीसरी लहर आती है तो उससे निपटने के लिए जरूरी इंतजाम पहले से कर लिए जाएं, ताकि आम लोगों को इस महामारी से निजात दिलाई जा सके.

सांसद रीता बहुगुणा जोशी ने बताया कि प्रयागराज के करछना समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को उन्होंने गोद लिया है, जिसे और भी सुविधायुक्त बनाने के लिए उन्होने 25 लाख रुपये अपनी सांसद निधि से भी जारी किए हैं. उन्होंने कहा कि संभावित तीसरी लहर से निपटने के लिए सरकार की तरफ से तमाम प्रयास किए जा रहे हैं, उसी कड़ी में हमने अपने सगे संबंधियों की मदद से सिंगापुर से ये ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मंगवाए हैं.

पढ़ें- 7th international yoga day: UP में इस बार होगा 'योगी संग योगा', मिलेगा इनाम

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.