प्रयागराजः मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के जन्मदिन के अवसर पर जगह-जगह पर पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसी कड़ी में सिविल लाइन स्थित पत्थर गिरजा घर पर पौधरोपण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में आए शहर उत्तरी बीजेपी विधायक हर्षवर्धन बाजपेई ने जमकर सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाई. इस दौरान उन्होंने बिना मास्क लगाए एक दूसरे के कंधे पर हाथ रखकर फोटो भी खिंचवाई.
कार्यक्रम में जैसे ही हर्षवर्धन बाजपेई पहुंचे लोगों की भीड़ ने उन्हें घेर लिया और एक-एक करके फोटो खिंचवाने लगे. फोटो खिंचवाने में हर्षवर्धन बाजपेई इतने लीन हो गए कि सोशल डिस्टेंस का ध्यान नहीं रहा. बिना मास्क लगाए एक के बाद एक फोटो खिंचवाना शुरू कर दिया. पौधरोपण कार्यक्रम में भी उन्होंने जमकर सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाई. सेल्फी के मामले में हर्षवर्धन बाजपेई पहले भी विवादित रहे हैं, लेकिन कोरोना महामारी में भी इनको सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान नहीं रहा.