ETV Bharat / state

BJP विधायक सिद्धार्थनाथ सिंह ने विपक्ष को लिया आड़े हाथ, बोले- यूपी आने से डर रहा अतीक अहमद

उमेश पाल हत्याकांड (Umesh Pal murder case) को लेकर बीजेपी विधायक सिद्धार्थनाथ सिंह (BJP MLA Siddharth Nath Singh) ने विपक्ष पर तीखा पलटवार किया. उन्होंने कहा कि यूपी में कानून का बोलबाला है.

author img

By

Published : Mar 15, 2023, 2:06 PM IST

बीजेपी विधायक सिद्धार्थनाथ सिंह
बीजेपी विधायक सिद्धार्थनाथ सिंह
बीजेपी विधायक सिद्धार्थनाथ सिंह ने विपक्ष पर बोला हमला

प्रयागराजः बीजेपी विधायक सिद्धार्थनाथ सिंह ने बुधवार को उमेश पाल हत्याकांड को लेकर विपक्ष को आड़े हाथ लिया. उमेश पाल हत्याकांड के 20 दिन बीत जाने के बाद भी आरोपियों की गिरफ्तारी न होने को लेकर विपक्ष लगातार सरकार को घेर रही है. इसका जवाब देते हुए बीजेपी विधायक ने कहा कि यूपी में कानून का राज है. उमेश पाल हत्याकांड के आरोपी फरार हैं. उन्हें जल्द ही पकड़ लिया जाएगा. अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ कभी अपने आप को प्रयागराज का शहंशाह समझते थे, लेकिन आज उन्हें यूपी और प्रयागराज आने से डर लग रहा है.

सिद्धार्थ नाथ सिंह ने कहा कि वो लोग हाईकोर्ट और लोवर कोर्ट में अर्जी दाखिल कर यहां न आने की गुहार लगा रहें हैं. इससे साफ है कि यूपी की कानून व्यवस्था का खौफ अपराधियों के अंदर है. बीजेपी विधायक ने दावा किया कि आरोपियों की जल्द ही गिरफ्तारी होगी. इसके लिए पुलिस की टीमें अपना काम कर रही हैं. सरकार पूरी घटना पर अपनी नजर भी बनाए हुए है. दोषी कितना भी ताकतवर होगा, उसको किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा.

वहीं, नवरात्रि पर मंदिरों में रामायण पाठ कराए जाने के फैसले पर भी बीजेपी विधायक ने अपनी प्रतिक्रिया दी. रामायण पाठ को लेकर विपक्ष के हमले का जवाब देते हुए सिद्धार्थ नाथ सिंह ने कहा कि विपक्षी दल योगी सरकार के इस फैसले को राजनीतिक चश्मे से देख रहा है. लेकिन, यह हमारे प्रदेश और देश की संस्कृति है. उसी पैटर्न पर संस्कृति मंत्रालय ने यह शासनादेश जारी किया है. नवरात्र में दुर्गा जागरण और रामायण का पाठ होना है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी महिला सशक्तिकरण की बात करते हैं. नवरात्रि के मौके पर दुर्गा जागरण होगा. ऐसे में इस पर किसी को आपत्ति नहीं होनी चाहिए.

ये भी पढ़ेंः DGP DS Chauhan ने कहा- जमीन का कब्जा दिलाना और हटवाना पुलिस का काम नहीं

बीजेपी विधायक सिद्धार्थनाथ सिंह ने विपक्ष पर बोला हमला

प्रयागराजः बीजेपी विधायक सिद्धार्थनाथ सिंह ने बुधवार को उमेश पाल हत्याकांड को लेकर विपक्ष को आड़े हाथ लिया. उमेश पाल हत्याकांड के 20 दिन बीत जाने के बाद भी आरोपियों की गिरफ्तारी न होने को लेकर विपक्ष लगातार सरकार को घेर रही है. इसका जवाब देते हुए बीजेपी विधायक ने कहा कि यूपी में कानून का राज है. उमेश पाल हत्याकांड के आरोपी फरार हैं. उन्हें जल्द ही पकड़ लिया जाएगा. अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ कभी अपने आप को प्रयागराज का शहंशाह समझते थे, लेकिन आज उन्हें यूपी और प्रयागराज आने से डर लग रहा है.

सिद्धार्थ नाथ सिंह ने कहा कि वो लोग हाईकोर्ट और लोवर कोर्ट में अर्जी दाखिल कर यहां न आने की गुहार लगा रहें हैं. इससे साफ है कि यूपी की कानून व्यवस्था का खौफ अपराधियों के अंदर है. बीजेपी विधायक ने दावा किया कि आरोपियों की जल्द ही गिरफ्तारी होगी. इसके लिए पुलिस की टीमें अपना काम कर रही हैं. सरकार पूरी घटना पर अपनी नजर भी बनाए हुए है. दोषी कितना भी ताकतवर होगा, उसको किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा.

वहीं, नवरात्रि पर मंदिरों में रामायण पाठ कराए जाने के फैसले पर भी बीजेपी विधायक ने अपनी प्रतिक्रिया दी. रामायण पाठ को लेकर विपक्ष के हमले का जवाब देते हुए सिद्धार्थ नाथ सिंह ने कहा कि विपक्षी दल योगी सरकार के इस फैसले को राजनीतिक चश्मे से देख रहा है. लेकिन, यह हमारे प्रदेश और देश की संस्कृति है. उसी पैटर्न पर संस्कृति मंत्रालय ने यह शासनादेश जारी किया है. नवरात्र में दुर्गा जागरण और रामायण का पाठ होना है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी महिला सशक्तिकरण की बात करते हैं. नवरात्रि के मौके पर दुर्गा जागरण होगा. ऐसे में इस पर किसी को आपत्ति नहीं होनी चाहिए.

ये भी पढ़ेंः DGP DS Chauhan ने कहा- जमीन का कब्जा दिलाना और हटवाना पुलिस का काम नहीं

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.