प्रयागराज: करैली पुलिस और एसओजी टीम के संयुक्त तत्वाधान में दोपहिया और चार पहिया अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश किया गया. इसमें 2 अभियुक्तों सहित चोरी की सात मोटरसाइकिल और एक चार पहिया वाहन बरामद किया गया. यह शातिर चोर फतेहपुर, कौशांबी, प्रयागराज, प्रतापगढ़ जैसे जगहों पर रेकी कर वाहनों की चोरी किया करते थे.
शिव शंकर और धीरज जो मूलतः भदोही के रहने वाले हैं, ने अपना शौक पूरा करने के लिए अपराध की दुनिया में कदम रखा. इतनी कम उम्र में बड़ी-बड़ी चोरियां करनी शुरू कर दीं. पुलिस के अनुसार मुखबिर से एक सूचना मिली कि अकरैली थाना क्षेत्र में यह दोनों चोर चोरी के वाहन बेचने की फिराक में है.
यह भी पढ़ें : शिवपाल ने अखिलेश को दी साथ आने की नसीहत, कहा- भतीजे ने नहीं मानी बात तो नेता जी करेंगे PSPL के लिए प्रचार
इस पर एसओजी टीम और करैली पुलिस ने घेराबंदी कर इन्हें पकड़ लिया. इनके कुछ अन्य साथी फरार बताए जा रहे हैं. पूछताछ में इन दोनों ने बताया कि यह काफी दिनों से चोरी कर रहे हैं. ब्रांडेड जूते और कपड़े पहनने के इनके शौक ने इन्हें इस अपराध में धकेल दिया. बताया कि ये पहले वाहनों की रेकी किया करते थे, उसके बाद चोरी करके उन्हें ओने पौने दामों में दूसरे जिलों में बेच दिया करते थे.
एसपी क्राइम आशुतोष मिश्र ने बताया कि इन दिनों वाहनों की चोरियां बढ़ गई थीं. इसे लेकर सभी जिलों में एसओजी टीम को अलर्ट कर दिया गया था. इसमें आज टीम को बड़ी सफलता मिली. पुलिस ने इन लोगों के पास से सात दो पहिया वाहन और एक चार पहिया वाहन बरामद किया है. इनके और भी साथियों की तलाश की जा रही है.