प्रयागराज: जिले के स्वरूप रानी नेहरू अस्पताल में हार्ट के मरीजों के लिए बाइफरकेशन एंजियोप्लास्टी सर्जरी शुरू हो गई हैं. एंजियोप्लास्टी सर्जरी के जरिये कौशांबी के रहने वाले मरीज के हार्ट को ब्लॉकेज से मुक्ति दिलवायी गयी. मंडल के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल में इस इलाज का 90 हजार रुपये तक का खर्च आया. जबकि इसी इलाज के लिए दिल्ली- मुंबई जैसे बड़े शहरों में 8 से 9 लाख रुपये तक का खर्च आता है. शहर में शुरू हुए इस इलाज से गरीब मरीजों को फायदा होगा.
क्या होती है बाइफरकेशन एंजियोप्लास्टी: डॉक्टर अभिषेक सचदेवा ने बताया कि कई बार हार्ट में ऐसी ब्लॉकेजेस हो जाती है जो कि दो बड़ी नसों को जड़ से ही खराब करती है. ऐसे में डॉक्टर अगर किसी एक नस को ठीक करने की कोशिश करते हैं तो दूसरी नस जिंदगी भर के लिए बीमार हो जाती है. बाइफरकेशन एंजियोप्लास्टी के जरिये मरीज की दोनों नसों को एक साथ सही करके स्वस्थ कर दिया जाता है. मेडिकल क्षेत्र में बाइफरकेशन एंजियोप्लास्टी का चलन भी बढ़ने लगा है. बाइफरकेशन एंजियोप्लास्टी सिंपल एंजियोप्लास्टी नहीं होती है. ये कॉम्प्लेक्स एंजियोप्लास्टी सर्जरी होती है. इसे करना अभी थोड़ा मुश्किल है. लेकिन इसके जरिये मरीज को ज्यादा लाभ होता है. यही वजह है की धीरे-धीरे इस तकनीक का इस्तेमाल तेजी से बढ़ेगा और मरीजों का भला होगा. उन्होंने बताया कि बाइफरकेशन टेक्निक का इस्तेमाल करते हुए मरीज के दोनों नसों की एक ही स्थान पर हुई ब्लॉकेज को सही किया जाता है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप