प्रयागराज: जिले मोतीलाल नेहरू मंडलीय चिकित्सालय (Motilal Nehru Divisional Hospital) के चतुर्थ श्रेणी कर्मी का द्विवार्षिक चुनाव संपन्न हुआ. यह चुनाव 8 पदों के लिए कराया गया था. इस चुनाव में जीते हुए पदाधिकारियों ने संकल्प लिया कि मरीजों के साथ उचित व्यवहार किया जाएगा. मरीजों को अब किसी तरह की परेशानी नहीं होने दी जाएगी.
नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने दी जानकारी. मोतीलाल नेहरू मंडलीय चिकित्सालय (Motilal Nehru Divisional Hospital) के चतुर्थ श्रेणी चुनाव में सुबह मतदान हुआ. मतदान के 2 घंटे बाद उसका परिणाम आया. इसमें सुजीत कुमार कनौजिया अध्यक्ष पद के लिए निर्विरोध चुने गए. उसके बाद प्रमोद कुमार यादव मंत्री पद के लिए चुने गए. उसी तरह प्रमोद कुमार मौर्य वरिष्ठ उपाध्यक्ष, महेश प्रसाद उपाध्यक्ष, नरेंद्र सिंह संयुक्त मंत्री, मुकेश कुमार संगठन मंत्री, रंजना कुमारी प्रचार मंत्री, भोलानाथ कोषाध्यक्ष चुने गए.नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने कहा कि पहली प्राथमिकता तो चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की है. जो भर्ती रुकी हुई है, उसको बहाल कराया जाएगा. जो पेंशनर हैं, उनकी भी समस्याएं दूर की जाएंगी. सबसे बड़ा मुद्दा मरीजों के साथ चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों का है. डॉक्टर मरीज को केवल देखकर चले जाते हैं, लेकिन सुबह से शाम तक मरीजों के साथ चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी रहता है और उनकी देखभाल करता है. कहीं-कहीं थोड़ी सी लापरवाही हो जाती है, लेकिन अब उसको भी नहीं होने देंगे.
पढ़ें- साइना नेहवाल ने संगम में किया नौका-विहार, मनकामेश्वर मंदिर में दर्शन पूजन