प्रयागराज : 2022 का यूपी विधानसभा चुनाव नजदीक है. इस चुनावी समर में इन दिनों सियासी घमासान जारी है. सभी राजनीतिक पार्टियां आगामी चुनाव के लिए अपनी जमीन तलाश रहीं हैं. राजनीति के इस रण में कांग्रेस पार्टी भी कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती है.
कांग्रेस महासचिव व यूपी प्रभारी प्रियंका गांधी लगातार यूपी की राजनीति पर दांव खेल रहीं हैं. पार्टी के नेता/कार्यकर्ता जन-जन तक पहुंचकर लोगों का विश्वास जीतने का प्रयास कर रहे हैं. आगामी चुनाव में अपनी दावेदारी मजबूत करने में जुटी कांग्रेस युवाओं और चर्चित लोगों को पार्टी से जोड़ रही है.
इसी बीच अपने गीतों की वजह से चर्चा में रहने वाले भजन गायक सत्यप्रकाश मिश्रा और देवप्रकाश मिश्रा ने कांग्रेस पार्टी का हाथ थाम लिया है. सोमवार को अखिल भारतीय कांग्रेस कार्य समिति(AICWC) के सदस्य प्रमोद तिवारी ने भजन गायक सत्यप्रकाश मिश्रा और देवप्रकाश मिश्रा को पार्टी की सदस्यता दिलाई. कांग्रेस में शामिल होते ही भजन गायकों ने 'महंगाई को मिटायेंगे' बोल पर भजन की प्रस्तुति की.
सदस्यता कार्यक्रम में सीडब्ल्यूसी के सदस्य प्रमोद तिवारी ने कहा कि दोनों युवा, उत्साही और प्रतिभाशाली हैं. कांग्रेस परिवार में उनका स्वागत है. उन्होंने कहा कि जनता बीजेपी को यूपी से नौ दो ग्यारह करने की तैयारी कर रही है. वहीं कांग्रेस यूपी में एक ग्यारह हो गई है.
जिला कांग्रेस के प्रवक्ता हसीब अहमद ने बताया कि यूपी चुनाव में भाजपा के झूठ को बेनकाब करने में ऐसे युवाओ को कांग्रेस जोड़कर एक टीम बनाएगी. चुनाव के समय इस टीम की अहम भूमिका होगी. कांग्रेस आगामी चुनाव की रूपरेखा तैयार कर रही है. उन्होंने कहा कि भजन गायक मिश्रा बंधुओं को पार्टी से जोड़ने से स्थानीय स्तर पर लाभ मिलेगा.
इसे पढ़ें- Kanpur IT Raid : कारोबारी पीयूष जैन को 14 दिनों के लिए जेल भेजा गया