प्रयागराजः इलाहाबाद हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस राजेश बिंदल को बेंच और बार ने भावपूर्ण विदाई दी. चीफ जस्टिस कोर्ट में बेंच एवं बार ने फुलकोर्ट रिफरेंस के माध्यम से विदाई दी. इस अवसर पर अन्य न्यायाधीश, न्यायिक अधिकारी, अधिवक्ता और कर्मचारी उपस्थित रहे. दोपहर में हाईकोर्ट बार ने लाइब्रेरी हाल में मुख्य न्यायमूर्ति राजेश बिंदल को समारोहपूर्वक विदाई दी. प्रारंभ में अध्यक्ष राधाकांत ओझा व महासचिव एसडी सिंह जादौन सहित समस्त पदाधिकारियों ने मुख्य न्यायमूर्ति राजेश बिंदल का माल्यार्पण से स्वागत और अंगवस्त्रम व स्मृतिचिन्ह भेंट किया.
मुख्य न्यायमूर्ति राजेश बिंदल ने कार्यकारिणी व अधिवक्ताओं का आभार जताते हुए कहा कि कोरोना महामारी के दौरान हाईकोर्ट के वकीलों को न्यायिक कार्य सम्पादित करने के दौरान अत्यधिक कठिनाइयों का सामना करना पड़ा, लेकिन उन्हीं के सहयोग से परिस्थिति को सुधारने में अभूतपूर्व सफलता हासिल हुई. उन्होंने यह भी कहा कि उच्च न्यायालय के वकीलों ने उन्हें जो स्नेह दिया, उसके लिए वह सदैव आभारी रहेगें.
समारोह में वरिष्ठ न्यायमूर्ति प्रीतिंकर दिवाकर, न्यायमूर्ति सुनीता अग्रवाल, न्यायमूर्ति एसपी केशरवानी, न्यायमूर्ति मनोज कुमार गुप्ता, न्यायमूर्ति अश्वनी कुमार मिश्र एवं न्यायमूर्ति एमसी त्रिपाठी उपस्थित रहे. कार्यक्रम की अध्यक्षता हाईकोर्ट बार के अध्यक्ष राधाकांत ओझा एवं संचालन संयुक्त सचिव प्रेस आशुतोष त्रिपाठी ने की.
अध्यक्ष राधाकांत ओझा ने कहा कि मुख्य न्यायमूर्ति राजेश बिंदल की सरलता, सौम्यता व कार्य निष्पादन की क्षमता अनुकरणीय है. बार एसोसिएशन की विभिन्न समस्याओं व वकीलों की कठिनाइयों का निराकरण करने में उनके अथक प्रयास सराहनीय है. महासचिव सत्यधीर सिंह जादौन ने मुख्य न्यायमूर्ति राजेश बिंदल का संक्षिप्त परिचय देते हुए कहा कि मुख्य न्यायमूर्ति व उपस्थित सभी न्यायाधीशों का अधिवक्ता हित में लिया गया प्रत्येक निर्णय हमेशा याद किया जाएगा. उन्होंने मुख्य न्यायमूर्ति राजेश बिंदल को उज्जवल भविष्य की शुभकामना देते हुए हाईकोर्ट बार के आमंत्रण पर भविष्य में भी इसी प्रकार का स्नेह बनाए रखने की अपेक्षा की.
समारोह में महाधिवक्ता अजय मिश्रा, एडीशनल सॉलीसीटर जनरल एसपी सिंह, अपर महाधिवक्ता अजीत सिंह, अपर महाधिवक्ता मनीष गोयल, मुख्य स्थाई अधिवक्ता बिपिन बिहारी पांडेय, शासकीय अधिवक्ता के अलावा नवनिर्वाचित अध्यक्ष अशोक कुमार सिंह एवं महासचिव नितिन शर्मा के साथ वरिष्ठ उपाध्यक्ष मनोज कुमार मिश्र, उपाध्यक्ष नीरज कुमार त्रिपाठी व सुरेंद्र नाथ मिश्र, गवर्निंग काउंसिल सदस्य पूजा सिंह, अभिषेक तिवारी, सैयद फैज हसनैन, अखिलेश कुमार शुक्ल, दीपांकर द्विवेदी, मानव चौरसिया एवं विक्रांत नीरज आदि उपस्थित रहे.
पढ़ेंः ओबीसी की 18 जातियों को एससी सर्टिफिकेट जारी करने पर लगी रोक बढ़ी