ETV Bharat / state

अक्षत कलश पहुंचा प्रयागराज, रामलला के दर्शन के लिए विहिप लोगों को हल्दी अक्षत देकर करेगा आमंत्रित - अक्षत कलश प्रयागराज पहुंचा

अयोध्या से अक्षत कलश प्रयागराज (Akshat Kalash in Prayagraj) पहुंचा. इस कलश को विश्व हिंदू परिषद (Akshat Kalash Reached VHP Office) के कार्यालय लाया गया. प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम (Ayodhya Pran Pratistha Program) के बाद सभी हिंदुओं को हल्दी अक्षत देकर रामलला के दर्शन के लिए आमंत्रित किया जाएगा.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 12, 2023, 5:49 PM IST

अयोध्या से अक्षत कलश पहुंचा प्रयागराज

प्रयागराज: 22 जनवरी को अयोध्या में रामलला के भव्य मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम होने वाला है. राम मंदिर में 22 जनवरी को मुख्य कार्यक्रम होगा. इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ सीएम योगी और देश भर के प्रमुख साधु-संत शामिल होंगे. लेकिन, विश्व हिंदू परिषद की तरफ से प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में देश भर के हिंदुओं को जोड़ने के लिए आमंत्रित किया जा रहा है. इसके लिए विहिप की तरफ से हर हिंदू के घर जाकर उन्हें अक्षत हल्दी देकर आमंत्रित किया जाएगा. इसकी शुरुआत एक जनवरी से की जाएगी.

अयोध्या में बन रहे भव्य राम मंदिर में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के बाद देश भर के हिंदुओं को वहां दर्शन करने के लिए आमंत्रित किया जा रहा है. इसके लिए हर एक हिंदू परिवार को आमंत्रण दिए जाने के लिए खास तैयारी की जा रही है. उसी के तहत अयोध्या धाम से शगुन का अक्षत हल्दी देश के सभी हिस्सों में भेजा गया है. हल्दी अक्षत से भरा हुआ कलश संगम नगरी प्रयागराज भी पहुंचा है, जहां विश्व हिंदू परिषद के कार्यालय से पूरे जिले के सभी क्षेत्रों में हर हिंदू के घर भेजा जाएगा.

1 से 15 जनवरी तक हर घर भेजा जाएगा आमंत्रण

अयोध्या से प्रयागराज पहुंचने पर अक्षत कलश को भारद्वाज आश्रम ले जाया गया. यहां से कलश को यात्रा स्वरूप में निकालकर विश्व हिंदू परिषद के कार्यालय में ले जाया गया. सनातन परंपरा के मुताबिक, हल्दी लगे इन अक्षतों को 1 से 15 जनवरी के बीच पत्र और भगवान राम के चित्र के साथ हर घर तक पहुंचाया जाएगा. आमंत्रण के साथ सभी को अयोध्या आकर रामलला के दर्शन करने के लिए औपचारिक तौर पर आमंत्रित भी किया जाएगा.

विश्व हिंदू परिषद के काशी प्रांत के अध्यक्ष और पूर्व आईपीएस केपी सिंह का कहना है कि जिस तरह से किसी भी मांगलिक कार्यक्रम से पहले हल्दी चावल देकर आमंत्रण पत्र भेजा जाता था, उसी प्रकार से राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के बाद देश भर के हिंदुओं को दर्शन करने के लिए आमंत्रित किया जा रहा है. उसी कड़ी में रामलला के दर्शन करने के लिए हर हिंदू को आमंत्रित किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि 500 सालों के लंबे इंतजार के बाद यह मौका आ रहा है. इसलिए, इस पल को खास और यादगार बनाने के लिए हर एक परिवार तक शगुन के अक्षत और औपचारिक आमंत्रण दिए जाने की तैयारी की जा चुकी है. एक जनवरी से विहिप कार्यकर्ता मंडलवार टोलियां बनाकर हर घर जाकर लोगों को आमंत्रित करेंगे.

यह भी पढ़ें: राम की नगरी 22 लाख दीयों से हुई रोशन, 52 देशों के प्रतिनिधि बने नए वर्ल्ड रिकॉर्ड के गवाह

यह भी पढ़ें: दीपों की रोशनी से नहाया रामलला का नवनिर्मित मंदिर, भक्तों और सुरक्षा कर्मियों ने जलाए दीये

यह भी पढ़ें: अयोध्या में योगी कैबिनेट की बैठक: श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ विकास परिषद के गठन समेत 14 प्रस्ताव मंजूर

अयोध्या से अक्षत कलश पहुंचा प्रयागराज

प्रयागराज: 22 जनवरी को अयोध्या में रामलला के भव्य मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम होने वाला है. राम मंदिर में 22 जनवरी को मुख्य कार्यक्रम होगा. इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ सीएम योगी और देश भर के प्रमुख साधु-संत शामिल होंगे. लेकिन, विश्व हिंदू परिषद की तरफ से प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में देश भर के हिंदुओं को जोड़ने के लिए आमंत्रित किया जा रहा है. इसके लिए विहिप की तरफ से हर हिंदू के घर जाकर उन्हें अक्षत हल्दी देकर आमंत्रित किया जाएगा. इसकी शुरुआत एक जनवरी से की जाएगी.

अयोध्या में बन रहे भव्य राम मंदिर में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के बाद देश भर के हिंदुओं को वहां दर्शन करने के लिए आमंत्रित किया जा रहा है. इसके लिए हर एक हिंदू परिवार को आमंत्रण दिए जाने के लिए खास तैयारी की जा रही है. उसी के तहत अयोध्या धाम से शगुन का अक्षत हल्दी देश के सभी हिस्सों में भेजा गया है. हल्दी अक्षत से भरा हुआ कलश संगम नगरी प्रयागराज भी पहुंचा है, जहां विश्व हिंदू परिषद के कार्यालय से पूरे जिले के सभी क्षेत्रों में हर हिंदू के घर भेजा जाएगा.

1 से 15 जनवरी तक हर घर भेजा जाएगा आमंत्रण

अयोध्या से प्रयागराज पहुंचने पर अक्षत कलश को भारद्वाज आश्रम ले जाया गया. यहां से कलश को यात्रा स्वरूप में निकालकर विश्व हिंदू परिषद के कार्यालय में ले जाया गया. सनातन परंपरा के मुताबिक, हल्दी लगे इन अक्षतों को 1 से 15 जनवरी के बीच पत्र और भगवान राम के चित्र के साथ हर घर तक पहुंचाया जाएगा. आमंत्रण के साथ सभी को अयोध्या आकर रामलला के दर्शन करने के लिए औपचारिक तौर पर आमंत्रित भी किया जाएगा.

विश्व हिंदू परिषद के काशी प्रांत के अध्यक्ष और पूर्व आईपीएस केपी सिंह का कहना है कि जिस तरह से किसी भी मांगलिक कार्यक्रम से पहले हल्दी चावल देकर आमंत्रण पत्र भेजा जाता था, उसी प्रकार से राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के बाद देश भर के हिंदुओं को दर्शन करने के लिए आमंत्रित किया जा रहा है. उसी कड़ी में रामलला के दर्शन करने के लिए हर हिंदू को आमंत्रित किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि 500 सालों के लंबे इंतजार के बाद यह मौका आ रहा है. इसलिए, इस पल को खास और यादगार बनाने के लिए हर एक परिवार तक शगुन के अक्षत और औपचारिक आमंत्रण दिए जाने की तैयारी की जा चुकी है. एक जनवरी से विहिप कार्यकर्ता मंडलवार टोलियां बनाकर हर घर जाकर लोगों को आमंत्रित करेंगे.

यह भी पढ़ें: राम की नगरी 22 लाख दीयों से हुई रोशन, 52 देशों के प्रतिनिधि बने नए वर्ल्ड रिकॉर्ड के गवाह

यह भी पढ़ें: दीपों की रोशनी से नहाया रामलला का नवनिर्मित मंदिर, भक्तों और सुरक्षा कर्मियों ने जलाए दीये

यह भी पढ़ें: अयोध्या में योगी कैबिनेट की बैठक: श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ विकास परिषद के गठन समेत 14 प्रस्ताव मंजूर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.