ETV Bharat / state

प्रयागराज: पार्षद पर चले गोली और बम, सीसीटीवी में कैद हुई वारदात

जिले में शुक्रवार की रात पार्षद पर हुए हमले की पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई. सीसीटीवी देखने के बाद पुलिस ने कहा कि मोहल्ले की रंजिश के कारण पार्षद शिव कुमार पासी पर हमला किया गया था.

सीसीटीवी में कैद हुई हमले की वारदात.
author img

By

Published : Jul 6, 2019, 11:55 PM IST

प्रयागराज: वार्ड नंबर चार के पार्षद के ऊपर शुक्रवार को हुए हमले का सीसीटीवी फुटेज वायरल हो गया है. प्रयागराज धूमनगंज थाना क्षेत्र के जयन्तीपुर से शिव कुमार पासी पार्षद हैं. शिव कुमार पर शुक्रवार की रात को कुछ लोगों ने बम और गोलियों से हमला कर दिया था. पार्षद पर हुए हमले का वीडियो सीसीटीवी में कैद हो गया. सीसीटीवी वीडियो को देखने के बाद पुलिस ने कहा कि मोहल्ले की रंजिश के कारण पार्षद शिव कुमार पासी पर हमला किया गया था.

सीसीटीवी में कैद हुई पार्षद हमले की वारदात.

क्या है पूरा मामला:

  • पार्षद शिव कुमार पासी पर शुक्रवार की रात को हमला कर दिया गया.
  • हमले में पार्षद का भतीजा भी घायल हो गया था.
  • घायल अवस्था में दोनों को एसआरएन अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
  • पार्षद पर हुए हमले का वीडियो सीसीटीवी में कैद हो गया.
  • पुलिस के अनुसार पार्षद पर हमला पुरानी रंजिश के चलते हुआ.
  • इसके पहले भी पार्षद शिव कुमार पासी पर हमला हो चुका है.

प्रयागराज: वार्ड नंबर चार के पार्षद के ऊपर शुक्रवार को हुए हमले का सीसीटीवी फुटेज वायरल हो गया है. प्रयागराज धूमनगंज थाना क्षेत्र के जयन्तीपुर से शिव कुमार पासी पार्षद हैं. शिव कुमार पर शुक्रवार की रात को कुछ लोगों ने बम और गोलियों से हमला कर दिया था. पार्षद पर हुए हमले का वीडियो सीसीटीवी में कैद हो गया. सीसीटीवी वीडियो को देखने के बाद पुलिस ने कहा कि मोहल्ले की रंजिश के कारण पार्षद शिव कुमार पासी पर हमला किया गया था.

सीसीटीवी में कैद हुई पार्षद हमले की वारदात.

क्या है पूरा मामला:

  • पार्षद शिव कुमार पासी पर शुक्रवार की रात को हमला कर दिया गया.
  • हमले में पार्षद का भतीजा भी घायल हो गया था.
  • घायल अवस्था में दोनों को एसआरएन अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
  • पार्षद पर हुए हमले का वीडियो सीसीटीवी में कैद हो गया.
  • पुलिस के अनुसार पार्षद पर हमला पुरानी रंजिश के चलते हुआ.
  • इसके पहले भी पार्षद शिव कुमार पासी पर हमला हो चुका है.
Intro:7007861412 ritesh singh 10070

वार्ड नंबर चार के पार्षद के ऊपर बीती रात हुए हमले का c c t v वाइरल हो गया है । पार्षद शिव कुमार पासी बीती रात कुछ लोगो ने बम और गोली से हमला कर दिया था।इसके पहले भी पार्षद पर हमला हो चुका है।इसमें पार्षद का भतीजा भी घायल हो गया था।घायल अवस्था मे दोनो को एस आर एन में भर्ती कराया गया था।बाद में c c t v के आने के बाद पुलिस इस नतीजे पर पहुची है कि मोहल्ले की रंजिस के कारण ये मामला हुवा।


Body:प्रयागराज धूमनगंज थाना छेत्र के जयन्ती पुर से शिव कुमार पार्षद है।वह भारतीय जनता पार्टी के मंडल अध्यछ भी है।किसी निमंत्रण में अपने निजी वाहन से निकले ही थे कि घात लगाए बदमाशो ने उनके ऊपर गोलिया चला दी ।जिससे वह बुरी तरह घायल हो गये । उनको क्या मालूम था कि इनकी ये हरकत c c t v में कैद हो रही है।पुलिस के अनुसार मामला पुरानी रंजिश का है । c c t v के आधार पर आरोपियों की तलाश की जा रही है।वार्ड नंबर चार के पार्षद के ऊपर बीती रात हुए हमले का c c t v वाइरल हो गया है । पार्षद शिव कुमार पासी बीती रात कुछ लोगो ने बम और गोली से हमला कर दिया था।इसके पहले भी पार्षद पर हमला हो चुका है।इसमें पार्षद का भतीजा भी घायल हो गया था।घायल अवस्था मे दोनो को एस आर एन में भर्ती कराया गया था।बाद में c c t v के आने के बाद पुलिस इस नतीजे पर पहुची है कि मोहल्ले की रंजिस के कारण ये मामला हुवा।

बाइट --- S N साबत ( ए डी जी लॉयन आर्डर)


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.