प्रयागराज: गुजरात जेल में बंद बाहुबली पूर्व सांसद माफिया अतीक अहमद के गुर्गों की दबंगई कम होने का नाम नहीं ले रही है. ऐसे ही एक मामला प्रयागराज में सामने आया है. अतीक अहमद के बेटे अली अहमद द्वारा करेली थाना क्षेत्र के एनुद्दीनपुर निवासी प्रॉपर्टी डीलर जीशान जानू से रंगदारी मांगने, धमकाने और गाली गलौज करने का वीडियो सामने आया है. पुलिस ने मौके से माफिया अतीक के दो गुर्गे को भागते समय गिरफ्तार कर लिया है. वहीं, पुलिस ने प्रॉपर्टी डीलर की शिकायत पर अली अहमद समेत 9 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है.
प्रॉपर्टी डीलर जीशान जानू ने आरोप लगाया है कि करेली थाना क्षेत्र के एनुद्दीनपुर में उसकी करोड़ों की पुश्तैनी प्रॉपर्टी है. माफिया अतीक अहमद उसकी पुश्तैनी जमीन को दबंगई के बल पर हथियाना चाहता है. जमीन नहीं देने पर पांच करोड़ रुपये मांगा जा रहा है. आरोप है कि रंगदारी के एवज में पांच करोड़ रुपये नहीं देने पर माफिया अतीक अहमद के बेटे अली ने गुर्गों के साथ पहुंचकर उसकी जमीन पर जबरन कब्जा करने की नीयत से बाउण्ड्रीवाल को तोड़ दिया. विरोध करने पर उसे और उसके साथियों के साथ मारपीट की और पिस्टल सकाटर धमकी भी दी. जिसमें कई लोगों को गंभीर चोटें भी आयी हैं.
वायरल वीडियो में जीशान जानू कह रहे हैं कि 'पिस्टल लेकर हमला किया, हमारे घर को पूरा गिरा दिया. इसके साथ करेली पुलिस ने दो आरोपियों को पकड़े दिख रहे हैं. फिलहाल इस मामले में पुलिस के आला अधिकारियों ने अभियुक्तों पर सख्त कार्रवाई करने का आदेश दिया गया है.
करेली पुलिस ने शुक्रवार की देर रात जीशान जानू के तहरीर पर बाहुबली पूर्व सांसद माफिया अतीक अहमद के बेटे और उसके गुर्गों पर मुकदमा पंजीकृत किया है. करैली एसओ अनुराग शर्मा ने बताया कि इस मामले में अतीक अहमद के बेटे अली अहमद समेत 9 अभियुक्तों के खिलाफ कई गंभीर धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया है. इसके साथ ही पुलिस ने 15 अज्ञात में मुकदमा पंजीकृत किया है. एसओ ने बताया कि मारपीट करते हुए पुलिस ने दो अभियुक्त, सैफ और फहद नाम के दो व्यक्तियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. हिरासत में लिए गए दोनों व्यक्तियों के पास से फॉर्चूनर कार भी बरामद की गई है. जल्द ही अन्य अभियुक्तों को भी गिरफ्तार कर विधिक कार्रवाई की जाएगी.