प्रयागराजः इलाहाबाद सेंट्रल युनिवर्सिटी में 12 फरवरी को कुछ विषयों में अतिथि प्रवक्ता के चयन के लिए अभ्यर्थियों का इंटरव्यू होगा. इसके साथ ही यूनिवर्सिटी प्रशासन ने द्वितीय स्क्रूटनी परीक्षा के लिए आवेदन करने की तारीखों की घोषणा की है. स्नातक व परास्नातक स्तरके कुछ विषयों के अलग-अलग सेमेस्टर के छात्र तीन फरवरी से 12 फरवरी तक अंक सुधार परीक्षा में शामिल होने के लिए आवेदन कर सकते हैं. छात्र अंक सुधार परीक्षा से जुड़ी पूरी जानकरी युनिवर्सिटी की वेबसाइट या विभाग से हासिल कर सकते हैं.
स्क्रूटनी परीक्षा के लिए छात्र कर सकते हैं आवेदन
इलाहाबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी के सत्र 2019-20 के बीएड, बीसीए, बी वोक के फर्स्ट और थर्ड सेमेस्टर के छात्र-छात्राएं द्वितीय अंक सुधार परीक्षा के लिए तीन से 12 फरवरी तक आवेदन कर सकते हैं. 2020-21 के भूतपूर्व छात्र भी संबंधित विभाग में आवेदन करने के साथ ही निर्धारित फीस जमा करके तीन से 12 फरवरी के बीच आवेदन कर सकते हैं. इसके साथ ही एमसीए, बैचलर इन मीडया स्टडीज और बैचलर इन फैशन डिजाइन के प्रथम, तृतीय और पंचम सेमेस्टर के छात्र-छात्राएं द्वितीय अंक सुधार परीक्षा के लिए तीन से 12 फरवरी तक आवेदन कर सकते हैं. 2020-21 के भूतपूर्व छात्र छात्राएं भी द्वितीय अंक सुधार परीक्षा के लिए तीन से 12 फरवरी तक आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने के लिये संबंधित विभाग में निर्धारित फीस जमा करने के साथ आवेदन किया जा सकता है.
12 फरवरी को होगा इंटरव्यू
संस्कृत, पाली एवं प्राच्य भाषा विभाग इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में अतिथि प्रवक्ता के चयन हेतु 12 फरवरी को इंटरव्यू होगा. इंटरव्यू सुबह 9ः30 बजे से शुरू होगा. अधिष्ठाता कला संकाय कार्यालय में इंटरव्यू का आयोजन किया जाएगा. जिसमें सामान्य कैटेगरी के अभ्यर्थियों को सुबह 9ः30 बजे से इंटरव्यू के लिए बुलाया गया है. जबकि आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों का इंटरव्यू दोपहर साढ़े बारह बजे से शुरू होगा. इस इंटरव्यू में शामिल होने वालों को यूनिवर्सिटी प्रशासन की तरफ से किसी भी तरह का टीए डीए नहीं दिया जाएगा. इंटरव्यू में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को सभी मूल प्रमाणपत्रों को साथ लाना अनिवार्य होगा.