प्रयागराजः अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष रहे महंत नरेंद्र गिरी की दूसरी पुण्यतिथि शुक्रवार को मनाई जाएगी. बाघंबरी गद्दी में अखिल भारतीय महंत नरेंद्र गिरी की पुण्यतिथि के अवसर पर धार्मिक अनुष्ठान के साथ ही भंडारे का आयोजन भी किया है. महंत की पुण्य तिथि की पूर्व संध्या के मौके पर संगीतमय सुंदरकांड का भी आयोजन किया गया है.
2021 में हुए थे ब्रह्मलीन. 20 सितंबर 2021 को अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरी ने बाघंबरी गद्दी के अपने विश्राम कक्ष में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी. इसके लिए उनके सबसे खास शिष्य रहे आनंद गिरि और लेटे हनुमान मंदिर के मुख्य पुजारी आद्या प्रसाद तिवारी के साथ ही उसके बेटे संदीप तिवारी को भी जेल भेजा जा चुका है.महंत को आत्महत्या के लिए उकसाने पर तीनों आरोपी दो साल से ज्यादा समय से जेल में बंद है.महंत नरेंद्र गिरी की पुण्य तिथि हिंदी कैलेंडर के मुताबिक 29 सितंबर शुक्रवार को मनाई जाएगी. इसकी शुरुआत मठ बाघंबरी गद्दी में भोर में रुद्राभिषेक के साथ की जाएगी.इसी के साथ समाधि पूजन किया जाएगा. इसके बाद महंत की पुण्य तिथि के मौके पर भंडारे का आयोजन किया जाएगा. महंत नरेंद्र गिरी की दूसरी पुण्य तिथि के मौके पर आयोजित भंडारे और पूजा पाठ के आयोजन में शामिल होने के लिए पार्षद से लेकर सांसद तक को आमंत्रित किया गया है.इसी के साथ जिले से जुड़े अन्य राज नेताओं और पुलिस प्रशासन के अफसरों तक को भी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आमंत्रण पत्र भेजा गया है. ये भी पढे़ंः महंत नरेंद्र गिरि की पहली पुण्यतिथि पर 13 अखाड़ों के प्रमुख और शिष्य पहुंचे, कई VIP नदारद
ये भी पढ़ेंः नरेंद्र गिरि सुसाइड केस में नया मोड़, वादी बोले- उन्होंने नहीं दी थी लिखित तहरीर