प्रयागराज: जिले के नैनी क्षेत्र के महेवा गांव में बीते कुछ दिन पूर्व ससुर ने बहू के सिर पर कुल्हाड़ी से वार कर दिया था. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई थी और उसका इलाज स्वरूपरानी चिकित्सालय में चल रहा था. जहां इलाज के दौरान मंगलवार को उसकी मौत हो गई. जिसके बाद आक्रोशित महिला के मायके वालों ने शव को टीसीआई गेट के समीप रखकर सड़क जाम कर दी. इस मामले की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और आक्रोशित परिजनों को समझाने-बुझा कर जाम खुलवाया.
क्या था मामला
दरअसल, प्रयागराज के नैनी थाना क्षेत्र के महेवा गांव में 15 फरवरी को शंभूनाथ भारतीय ने घरेलू विवाद के चलते अपनी बहू सुमन भारतीय की गर्दन पर कुल्हाड़ी से वार कर दिया था. जिसके बाद गंभीर हालत में घायल महिला को शहर के स्वरूपरानी चिकित्सालय में भर्ती कराया गया था. ग्रामीणों के अनुसार, इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई. जिसके बाद मंगलवार को नाराज परिजनों ने उसकी डेड बॉडी टीसीआई गेट पर रखकर जाम लगा दिया. इस मामले में तीन लोगों को नामजद किया गया था. जिसमें से ससुर शंभूनाथ भारतीय पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी थी, लेकिन दो अन्य आरोपी पुलिस की गिरफ्त से अब तक दूर हैं.
जिला प्रशासन को जब इस मामले की सूचना मिली तो शाम को एसडीएम मौके पर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने आक्रोशित गांव के लोगों को समझाया बुझाया. परिवारजनों की मांग है कि मकान के बंटवारे को लेकर विवाद हुआ था. मकान को उस हिस्से को उनके बच्चों के नाम किया जाए और दोनों आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए. एसडीएम ने इस मामले में ग्रमीणों और परिजनों को आश्वासन दिया कि उच्च अधिकारियों से इस मामले में बात की जाएगी.