ETV Bharat / state

प्रयागराज: चालान से नाराज व्यापारियों ने दुकान पर बैनर टांगकर किया विरोध

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में व्यापारियों ने दुकान पर बैनर टांगकर विरोध किया. ये व्यापारी दुकान के सामने खड़ी चार पहिया वाहनों का रोजाना चालान कटने से नाराज हैं.

author img

By

Published : Sep 19, 2019, 11:49 PM IST

नाराज व्यापारियों ने दुकान पर बैनर टांगकर किया विरोध.

प्रयागराज: जिले में व्यापारी दुकान के सामने खड़ी चार पहिया वाहनों का रोजाना चालान कटने से नाराज हो गए हैं. इन व्यापारियों ने अपनी दुकानों पर सूचनार्थ एक बैनर पोस्टर टांग दिया है और अपना विरोध जता रहे हैं. इनका कहना है कि प्रशासन के इस कार्रवाई से वो भुखमरी के कगार पर आ गए हैं क्योंकि जैसे ही कोई दुकान पर गाड़ी खड़ा करता है तो वो उनसे अपराधियों की तरह पेश आते हैं.

नाराज व्यापारियों ने दुकान पर बैनर टांगकर किया विरोध.

जानिए क्या है पूरा मामला

  • व्यापारियों की दुकान पर लगा ये बैनर किसी वस्तु का प्रचार-प्रसार नहीं बल्कि इसपर इनका विरोध लिखा हुआ है.
  • दुखद और विचारणीय नाम का यह बैनर साफ दिखा रहा है कि प्रशासन द्वारा लगातार हो रही वाहनों की चेकिंग से ये व्यापारी सकते में आ गए हैं और इसका विरोध कर रहे हैं.
  • व्यापारियों का कहना है कि हम चेकिंग का विरोध नहीं कर रहे.
  • उनका कहना है कि पार्किंग ना होने के कारण उनकी दुकानों पर जब कोई ग्राहक आता है तो गाड़ी खड़ी करने पर उसका चालान काट दिया जाता है.
  • इससे अब इनकी दुकानों पर लोग आने से डर रहे हैं.
  • व्यापारियों का कहना है कि प्रशासन या तो उन्हें पार्किंग की थोड़ी सी जगह दे या फिर चालान काटना बंद करे.
  • व्यापारियों ने बताया कि इससे उनकी दुकानदारी 20 से 25 परसेंट तक हो गई है.

प्रयागराज: जिले में व्यापारी दुकान के सामने खड़ी चार पहिया वाहनों का रोजाना चालान कटने से नाराज हो गए हैं. इन व्यापारियों ने अपनी दुकानों पर सूचनार्थ एक बैनर पोस्टर टांग दिया है और अपना विरोध जता रहे हैं. इनका कहना है कि प्रशासन के इस कार्रवाई से वो भुखमरी के कगार पर आ गए हैं क्योंकि जैसे ही कोई दुकान पर गाड़ी खड़ा करता है तो वो उनसे अपराधियों की तरह पेश आते हैं.

नाराज व्यापारियों ने दुकान पर बैनर टांगकर किया विरोध.

जानिए क्या है पूरा मामला

  • व्यापारियों की दुकान पर लगा ये बैनर किसी वस्तु का प्रचार-प्रसार नहीं बल्कि इसपर इनका विरोध लिखा हुआ है.
  • दुखद और विचारणीय नाम का यह बैनर साफ दिखा रहा है कि प्रशासन द्वारा लगातार हो रही वाहनों की चेकिंग से ये व्यापारी सकते में आ गए हैं और इसका विरोध कर रहे हैं.
  • व्यापारियों का कहना है कि हम चेकिंग का विरोध नहीं कर रहे.
  • उनका कहना है कि पार्किंग ना होने के कारण उनकी दुकानों पर जब कोई ग्राहक आता है तो गाड़ी खड़ी करने पर उसका चालान काट दिया जाता है.
  • इससे अब इनकी दुकानों पर लोग आने से डर रहे हैं.
  • व्यापारियों का कहना है कि प्रशासन या तो उन्हें पार्किंग की थोड़ी सी जगह दे या फिर चालान काटना बंद करे.
  • व्यापारियों ने बताया कि इससे उनकी दुकानदारी 20 से 25 परसेंट तक हो गई है.
Intro:चालान से नाराज व्यापारियों ने दुकान पर बैनर पोस्टर टांग किया विरोध
ritesh singh
7007861412

व्यापारियों की दुकान के सामने खड़ी चार पहिया वाहनों का रोजाना चालान कटने से व्यापारी नाराज हो गए हैं इन व्यापारियों ने अपनी दुकानों पर सूचनार्थ एक बैनर पोस्टर टांग दिया है और अपना विरोध जता रहे हैं कहना है कि प्रशासन के इस कार्यवाही से भुखमरी के कगार पर आ गए हैं क्योंकि जैसे ही कोई दुकान पर गाड़ी खड़ा करता है तो उनसे अपराधियों की तरह पेश आते हैं


Body:व्यापारियों की दुकान पर बैनर किसी वस्तु या चीज का प्रचार-प्रसार नहीं बल्कि इनका विरोध लिखा हुआ है दुखद और विचारणीय नाम का यह बैनर साफ दिखा रहा है कि प्रशासन द्वारा लगातार हो रही वाहनों की चेकिंग से यह व्यापारी सकते में आ गए हैं और इसका विरोध कर रहे हैं इन व्यापारियों का कहना है कि हम चेकिंग का विरोध नहीं बल्कि पार्किंग ना होने के कारण उनकी दुकानों पर जब कोई ग्राहक आता है गाड़ी खड़ी करने पर उनका चालान काट दिया जाता है इससे अब इनकी दुकानों पर लोग आने से डर रहे हैं क्योंकि इन दुकानदारों का कहना है कि प्रशासन यह तो उन्हें पार्किंग की थोड़ी सी जगह दे या फिर चालान काटना बंद करें क्योंकि इससे उनकी दुकानदारी 20 से 25 परसेंट हो गई है

बाइट -- सुशील खरबंदा (अध्यक्ष सिविल लाइन्स व्यापार मंडल)
बाइट --- शिव सागर (महामंत्री)


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.