प्रयागराज: इलाहाबाद विश्वविद्यालय अर्थशास्त्र विभाग में शनिवार को पुरा छात्र सम्मेलन का आयोजन किया गया. अर्थशास्त्र विभाग का सातवां पुरा छात्र सम्मेलन था. एक तरफ जहां पुरा छात्र सम्मेलन में आए हुए छात्र अपने गुरुजनों से मिले वहीं छात्रों ने विभाग में बिताए अपने खट्टे-मीठे पलों को याद किया. साथ ही अनुभवों को भी साझा किया.
इस वर्ष अर्थशास्त्र के प्रतिष्ठित प्रोफेसर जे के मेहता पुरस्कार, बीम्सटेक के प्रोफेसर एवं अर्थशास्त्र विभाग के पूर्व छात्र श्रीप्रकाश को दिया गया. सम्मेलन में ही विभाग के 1986 बैच द्वारा प्रायोजित मेरिट कम मींस स्कॉलरशिप, एम ए प्रथम वर्ष के घनश्याम तिवारी और प्रोफेसर पी सी जैन को दिया गया. मेरिटोरियस अवार्ड, एम ए. प्रवेश परीक्षा 2019 अर्थशास्त्र विषय में सर्वोच्च अंक अर्जित करने वाले अभिषेक कुमार सिंह को दिया गया. जबकि इसी वर्ष से प्रारंभ किए गए प्रोफेसर अमरेंद्र कुमार सिंह स्मृति पुरस्कार, एम ए प्रथम वर्ष 2018 19 सत्र में बालिका वर्ग की टॉपर कुमारी सविता को दिया गया. कार्यक्रम के दौरान आईईएस में पांचवी रैंक के साथ चयनित सुमेधा पांडे एवं उच्चतर शिक्षा विभाग उत्तर प्रदेश में अर्थशास्त्र विषय में सर्वोच्च अंक के साथ चयनित, तरुण कुमार उपाध्याय के साथ पिछले साल विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं द्वारा उच्च पदों पर चयनित छात्रों को भी सम्मानित किया गया. सम्मेलन के दौरान हुई पुरा छात्र कार्यपरिषद की बैठक में सभी पुरा छात्रों का दो लाख तक का स्वास्थ्य बीमा कराने का निर्णय लिया गया.