प्रयागराज: मोतीलाल नेहरू राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (MNNIT) में दो दिवसीय पुरा छात्र सम्मेलन का रविवार को समापन हो गया. रेलवे बोर्ड के सदस्य व 1981 बैच के पुरा छात्र राजेश तिवारी ने संस्थान में पहुंचकर अपनी यादें ताजा की. सम्मेलन को संबोधित करते हुए उन्होंने छात्रों से मेहनत करने की अपील करते हुए कहा कि जो भी मेहनत करेगा, उसके लिए रोजगार के दरवाजे हमेशा खुले रहेंगे.
रेलवे बोर्ड के सदस्य राजेश तिवारी ने कहा कि हमारा भारत इस समय नए निर्माण की ओर बढ़ रहा है और अपनी ऊर्जा का संपूर्ण उपयोग उसकी तरफ करें. उन्होंने अपने संबोधन के दौरान संस्थान में वर्तमान में हुए बदलाव और अपनी पुरानी यादों को भी छात्रों को बताया.
राजेश तिवारी ने कहा कि राष्ट्रीय स्तर के इस संस्थान की पहचान विदेशों तक है और यह नित नए बदलाव की ओर बढ़ रहा है. वर्तमान में संस्थान में बहुत कुछ बदला देखने को मिला है. प्रयागराज का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि यह दिव्य भूमि है, जिसने अध्यात्म और विज्ञान के क्षेत्र में संगम को सर्वश्रेष्ठ रूप से देखा है. संस्थान यहां की इस गौरवशाली परंपरा को आगे बढ़ाने और प्रतिभाओं को तराशने का काम कर रहा है और मुझे यकीन है कि यह अपने विरासत पर निर्माण करना जारी रखेगी और एक नए भारत के निर्माण की दिशा में अपना प्रयास करेगी.
कार्यक्रम में पहुंचे विशिष्ट अतिथि व जल निगम के निदेशक 1982 बैच के पुरा छात्र जीसी दुबे ने छात्रों से कहा कि अच्छी आदत और कड़ी मेहनत ही सफलता का मूल मंत्र है. इसे अपनाकर जो भी छात्र आगे बढ़ेगा, निश्चित रुप से उसे सफलता मिलेगी. वहीं कार्यक्रम में पहुंचे दुबई मासिक बैंक के जनरल मैनेजर संदीप चौहान ने कहा कि मुझे इस संस्थान का पूरा छात्र होने पर गर्व है.
ये भी पढ़ें: प्रयागराज: डेंगू मरीजों की संख्या में आई कमी, चलाए जा रहे हैं जागरूकता अभियान
संस्थान के निदेशक राजीव त्रिपाठी ने कार्यक्रम के दौरान संस्थान में हो रहे कार्यों और इसकी उपलब्धियों का जिक्र पुरा छात्रों से किया. उन्होंने कहा कि यह बहुत ही गर्व की बात है कि पुरा छात्र न केवल एक-दूसरे की भलाई के लिए चिंतित हैं बल्कि मार्गदर्शन और प्रेरणा के माध्यम से अध्ययनरत छात्रों को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने में मदद भी कर रहे हैं.
कार्यक्रम के दौरान मोतीलाल नेहरू राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान के एग्जीक्यूटिव कमेटी का भी गठन किया गया. दो दिवसीय सम्मेलन में आस्ट्रेलिया, अमेरिका, कनाडा, यूएसए, यूके, यूरोप, दुबई व सऊदी अरब से करीब 400 छात्रों ने पहुंचकर यहां पर अपनी यादें साझा की. वहीं संस्थान में पढ़ रहे छात्रों ने उनसे मिलकर अपने भविष्य व कैरियर निर्माण के लिए मार्गदर्शन लिए.