प्रयागराज: जिले में स्थित मेडिकल कॉलेज के स्वरूप रानी चिकित्सालय (Swaroop Rani Nehru Hospital) में भर्ती कथित रूप से गैंगरेप पीड़िता की मौत हो गई है. मौत के पहले पीड़िता ने अपने भाई को लिखित बयान दिया था, जिसमें चार डॉक्टरों पर गैंगरेप का आरोप लगाया था. इस मामले में पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ FIR दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
सोशल मीडिया पर महिला का वीडियो हुआ था वायरल
बता दें कि पिछले दिनों मिर्जापुर से आई एक युवती ने एसआरएन अस्पताल के ऑपरेशन थिएटर के अंदर जूनियर डॉक्टरों द्वारा गैंगरेप का आरोप लगाया था. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था और कुछ राजनीतिक संगठनों ने भी युवती के पक्ष में धरना- प्रदर्शन किए. इसके बाद डॉक्टरों ने भी अमर्यादित व्यवहार के खिलाफ शांति मार्च काली पट्टी बांधकर निकाला था.
29 मई को महिला हुई थी अस्पताल में भर्ती
बता दें कि मिर्जापुर जिले की रहने वाली एक महिला को 29 मई को एसआरएन अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उसकी आंत का ऑपरेशन होना था. महिला को खून चढ़ाने के बाद सोमवार रात करीब 11 बजे उसे ऑपरेशन थियेटर में ले जाया गया. जहां लगभग तीन घंटे तक ऑपरेशन चला और फिर उसे बाहर निकाला गया. महिला मरीज जब ऑपरेशन थिएटर से बाहर आई तो कुछ कहना चाह रही थी. तब उसके भाई ने कागज पेन दिए. इसके बाद मरीज ने कागज पर लिखकर आपबीती बताई कि उसके साथ गैंगरेप हुआ है और डॉक्टरों ने कोई इलाज नहीं किया है.
यह भी पढ़ें-ऑपरेशन थिएटर में महिला मरीज के साथ गैंगरेप का आरोप, जांच के लिए कमेटी गठित
अज्ञात के खिलाफ FIR दर्ज
मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य एसपी सिंह का कहना है कि हमारी पूरी टीम महिला के इलाज में लगी थी. युवती को जब लाया गया था तब उसकी हालत बहुत खराब थी, तुरंत ऑपरेशन नहीं किया जा सकता था. ब्लड की भी कमी थी, जिसको पूरा किया गया फिर सफल ऑपरेशन किया गया. लेकिन डबल बीमारी के कारण हालत फिर बिगड़ गई और अब मौत हो गई. वहीं, जिले के एसएसपी/डीआईजी सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी का कहना है कि इस मामले की पूरी तरह जांच कराई गई है. सीएमओ की टीम ने भी जांच की है. इसके बाद कुछ अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है, आगे भी जांच कराई जाएगी.