प्रयागराज: जेएनयू में इस समय छात्रों का आंदोलन उग्र रूप में जारी है. जेएनयू में बढ़ाए गए फीस का विरोध कर रहे छात्रों का समर्थन इलाहाबाद विश्वविद्यालय में देखने को मिला. विश्वविद्यालय में बढ़ाई गई हॉस्टल की फीस और छात्रों के ऊपर पुलिस प्रशासन के द्वारा लाठीचार्ज करने से पूरे देश के छात्रों में आक्रोश देखने को मिल रहा है. इलाहाबाद विश्वविद्यालय के छात्र संगठन से जुड़े छात्रों ने जेएनयू के समर्थन करते हुए जमकर नारेबाजी की. साथ ही साथ बैनर पोस्टर लेकर पूरे कैम्पस में घूमकर अपना विरोध दर्ज कराया.
पूरे देश का युवा जेएनयू छात्र संगठन के साथ
विद्यार्थी युवा जन सभा छात्र संगठन के नेता शैलेश कुमार ने कहा कि जिस प्रकार देखा जा रहा है कि जेएनयू में छात्रों के ऊपर लाठियां बरसाई जा रही है और छात्र को बर्बरता से पिटा जा रहा है. सरकार और पुलिस प्रशासन अब आवाज को दबाने का काम कर रहे हैं. आज हम सभी छात्र संगठन जेएनयू के छात्रों के समर्थन करते हुए इलाहाबाद विश्वविद्यालय में फीस वृद्धि को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं.
जेएनयू के छात्रों के समर्थन में विरोध
वर्तमान सरकार एक तरफ जहां कहती है कि बेटी बचाओ, बेटी पढाओ, वहीं दूसरी जेएनयू में पढ़ रहे महिला छात्रों को ऊपर लाठी बरसाने का काम कर रही हैं. आज इस विरोध प्रदर्शन के माध्यम से सरकार को यह बता देना चाहते हैं कि देश का हर एक नवजवान जेएनयू के छात्रों के साथ खड़ा है. अब जब तक फीस वापसी वृद्धि पर रोक नहीं लगेगी तब तक यह प्रदर्शन चलता रहेगा.
छात्र संगठन से दिशा का कहना है यह लड़ाई सिर्फ जेएनयू के छात्रों का ही नहीं बल्कि देश के हर युवाओं की लड़ाई बन गई है. अगर विश्वविद्यालय में इसी तरह से फीस वृद्धि होती रही तो गरीब तबके से आने वाले छात्र विश्वविद्यालय से पढ़ाई नहीं कर सकेंगे.
इसे भी पढ़ें- प्रयागराज: रैगिंग पर इलाहाबाद विश्वविद्यालय के 10 छात्रों को छात्रावास में प्रवेश पर लगाई रोक