ETV Bharat / state

हाईकोर्ट का आदेश, केस डायरी में हर गिरफ्तारी का कारण लिखना अनिवार्य - प्रयागराज की खबरें

इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कहा है कि हर मामले में अभियुक्त या आरोपी की गिरफ्तारी का कारण स्पष्ट करना अनिवार्य है.

etv bharat
इलाहाबाद हाईकोर्ट
author img

By

Published : Aug 16, 2022, 10:17 PM IST

प्रयागराजः इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कहा है कि हर मामले में अभियुक्त या आरोपी की गिरफ्तारी का कारण स्पष्ट करना अनिवार्य है. सुप्रीम कोर्ट ने यह सिद्धांत प्रतिपादित किया है कि विवेचक का केस डायरी में प्रत्येक गिरफ्तारी का कारण लिखना अनिवार्य है. कोर्ट ने कहा कि पुलिस को गिरफ्तारी से पहले अरनेश कुमार केस में सुप्रीम कोर्ट के दिशा निर्देशों का पालन करना चाहिए, क्योंकि सीआरपीसी की धारा 41ए भारतीय संविधान के अनुछेद 21 में वर्णित दैहिक स्वतंत्रता के अधिकार से आच्छादित है.

यह आदेश न्यायमूर्ति एमसी त्रिपाठी एवं न्यायमूर्ति उमेश चंद्र शर्मा की खंडपीठ ने अलीगढ़ के अनिल नागर की याचिका पर की है. याची ने अलीगढ़ के टप्पल थाने में लोक संपत्ति क्षति निवारण अधिनियम एवं आईपीसी की धाराओं में दर्ज मुकदमे में गिरफ्तारी से राहत पाने के लिए याचिका दायर थी. याची ने मुकदमे में गिरफ्तारी की आशंका जताते हुए सीआरपीसी की धारा 41ए एवं गिरफ्तारी के संबंध में सुप्रीम कोर्ट के दिशा निर्देशों का पालन कराने की मांग की.

पढ़ेंः इलाहाबाद हाईकोर्ट में 9 जजों की हुई नियुक्ति, जानिए कौन हैं

कोर्ट ने कहा कि जांच एजेंसियों के लिए सीआरपीसी की धारा 41, 41ए एवं अरनेश कुमार केस की गाइडलाइन का अनुपालन बाध्यकारी है. कोर्ट ने कहा कि प्रत्येक नागरिक को संविधान के अनुच्छेद 21 में दैहिक स्वतंत्रता प्रदान की गई है, जिसके तहत सुप्रीम कोर्ट ने भी विभिन्न मामलों में जमानत को नियम एवं गिरफ्तारी को अपवाद बताया है. विवेचक द्वारा गिरफ्तारी के नियमों की अवहेलना पर अदालतों को भी कार्रवाई करनी चाहिए. इसी के साथ कोर्ट ने मुकदमे के विवेचक को गिरफ्तारी नियमों का पालन करने का निर्देश देते हुए याचिका निस्तारित कर दी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

प्रयागराजः इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कहा है कि हर मामले में अभियुक्त या आरोपी की गिरफ्तारी का कारण स्पष्ट करना अनिवार्य है. सुप्रीम कोर्ट ने यह सिद्धांत प्रतिपादित किया है कि विवेचक का केस डायरी में प्रत्येक गिरफ्तारी का कारण लिखना अनिवार्य है. कोर्ट ने कहा कि पुलिस को गिरफ्तारी से पहले अरनेश कुमार केस में सुप्रीम कोर्ट के दिशा निर्देशों का पालन करना चाहिए, क्योंकि सीआरपीसी की धारा 41ए भारतीय संविधान के अनुछेद 21 में वर्णित दैहिक स्वतंत्रता के अधिकार से आच्छादित है.

यह आदेश न्यायमूर्ति एमसी त्रिपाठी एवं न्यायमूर्ति उमेश चंद्र शर्मा की खंडपीठ ने अलीगढ़ के अनिल नागर की याचिका पर की है. याची ने अलीगढ़ के टप्पल थाने में लोक संपत्ति क्षति निवारण अधिनियम एवं आईपीसी की धाराओं में दर्ज मुकदमे में गिरफ्तारी से राहत पाने के लिए याचिका दायर थी. याची ने मुकदमे में गिरफ्तारी की आशंका जताते हुए सीआरपीसी की धारा 41ए एवं गिरफ्तारी के संबंध में सुप्रीम कोर्ट के दिशा निर्देशों का पालन कराने की मांग की.

पढ़ेंः इलाहाबाद हाईकोर्ट में 9 जजों की हुई नियुक्ति, जानिए कौन हैं

कोर्ट ने कहा कि जांच एजेंसियों के लिए सीआरपीसी की धारा 41, 41ए एवं अरनेश कुमार केस की गाइडलाइन का अनुपालन बाध्यकारी है. कोर्ट ने कहा कि प्रत्येक नागरिक को संविधान के अनुच्छेद 21 में दैहिक स्वतंत्रता प्रदान की गई है, जिसके तहत सुप्रीम कोर्ट ने भी विभिन्न मामलों में जमानत को नियम एवं गिरफ्तारी को अपवाद बताया है. विवेचक द्वारा गिरफ्तारी के नियमों की अवहेलना पर अदालतों को भी कार्रवाई करनी चाहिए. इसी के साथ कोर्ट ने मुकदमे के विवेचक को गिरफ्तारी नियमों का पालन करने का निर्देश देते हुए याचिका निस्तारित कर दी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.