प्रयागराज : इलाहाबाद हाईकोर्ट ने प्रेस काउंसिल ऑफ इंडिया के चेयरमैन और सचिव को नोटिस जारी किया है और चार हफ्ते में जवाब मांगा है. ऑल इंडिया प्रेस रिपोर्टर वेलफेयर एसोसिएशन व इसके अध्यक्ष आचार्य श्रीकान्त त्रिपाठी की याचिका पर यह आदेश कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश एम एन भंडारी तथा न्यायमूर्ति पीयूष अग्रवाल की खंडपीठ ने दिया है. याचिका में काउंसिल के 14वें कार्यकाल के गठन में अनियमितता बरतने का आरोप लगाया गया है. याचिका पर अधिवक्ता संतोष कुमार त्रिपाठी ने बहस की.
सदस्य नामित करने में अनियमितता बरतने का आरोप
इनका कहना है कि 7 मार्च 21 को विज्ञापन निकाला गया, जिसमें सभी पत्रकार संगठनों से सदस्यता के लिए आवेदन मांगे गए. 7 अप्रैल 21 को श्रेणीवार सूची जारी की गई, बैठकें हुईं. बाद में पता चला कि जिनके दावे खारिज कर दिए गए थे, चेयरमैन ने उन्हीं को सदस्य नामित किया है. इसमें भारी अनियमितता बरती गई है. जिसको लेकर चुनौती दी गई है.