ETV Bharat / state

निदेशक माध्यमिक शिक्षा को जमानती वारंट किया जारी - प्रयागराज

इलाहाबाद हाईकोर्ट (Allahabad High Court) ने निदेशक माध्यमिक शिक्षा (Director Secondary Education) उप्र लखनऊ को जमानती वारंट जारी किया है. हाईकोर्ट ने हाईकोर्ट ने एक आदेश का अनुपालन कर हलफनामा दाखिल करने का निर्देश दिया था, जोकि निदेशक ने नहीं किया.

इलाहाबाद हाईकोर्ट
इलाहाबाद हाईकोर्ट
author img

By

Published : Oct 21, 2021, 11:35 AM IST

प्रयागराज: इलाहाबाद हाईकोर्ट (Allahabad High Court) ने निदेशक माध्यमिक शिक्षा (Director Secondary Education) उप्र लखनऊ को जमानती वारंट जारी किया है. उनको 8 नवंबर को कोर्ट में पेश होने का निर्देश दिया है. कोर्ट ने सीजेएम लखनऊ को वारंट तामील कराने को कहा है. यह आदेश न्यायमूर्ति सरल श्रीवास्तव ने वेद प्रकाश और तीन अन्य की याचिका पर दिया.

हाईकोर्ट ने 27 सितंबर 2021 को 29 अक्टूबर 2018 के आदेश का अनुपालन कर हलफनामा दाखिल करने का निर्देश दिया था. 11 दिसंबर 2021 को व्यक्तिगत हलफनामा दाखिल कर 8 हफ्ते का समय मांगा और कहा था कि आदेश का पालन कर हलफनामा दाखिल करेंगे, लेकिन अपनी ही बात पर निदेशक कायम नहीं रहे. इस पर हाईकोर्ट ने 18 अक्टूबर 2021 तक व्यक्तिगत हलफनामा मांगा और कहा कि पालन न करने की दशा में कोर्ट में हाजिर हों.

सरकारी अधिवक्ता ने कोर्ट को बताया कि कोर्ट का आदेश निदेशक को फैक्स से भेजा गया है. अभी कोई जवाब नहीं आया है. निदेशक के रवैए पर हाईकोर्ट ने नाराजगी जताई और जमानती वारंट जारी कर पेश होने का निर्देश दिया है.

यह भी पढ़ें: अरुण की पत्नी और मां से प्रियंका गांधी ने की बात, कहा- पीएम मोदी और योगी किस तरह का बना रहे देश

बाल गोपाल सिंह को मिली पदोन्नति

प्रयागराज: इलाहाबाद हाईकोर्ट में उप निबंधक सह निजी सचिव वर्ग तीन बाल गोपाल सिंह को मुख्य न्यायाधीश सचिवालय में संयुक्त निबंधक सह संयुक्त प्रधान निजी सचिव पद पर पदोन्नति दी गई है. अभी तक यह महानिबंधक कार्यालय में तैनात थे. इस आशय की अधिसूचना मुख्य न्यायाधीश राजेश बिंदल के आदेश पर महानिबंधक आशीष गर्ग ने जारी की है. कर्मचारी अधिकारी संघ के महासचिव बृजेश शुक्ल, निजी सचिव संवर्ग के पंकज श्रीवास्तव, अवधेश कुमार, पुनीत श्रीवास्तव, सिद्धांत साहू, कुशल, रवि सुरोलिया, सुशील कुमार, विनोद गोस्वामी, नंदलाल ललित शुक्ल आदि ने बधाई दी है.

प्रयागराज: इलाहाबाद हाईकोर्ट (Allahabad High Court) ने निदेशक माध्यमिक शिक्षा (Director Secondary Education) उप्र लखनऊ को जमानती वारंट जारी किया है. उनको 8 नवंबर को कोर्ट में पेश होने का निर्देश दिया है. कोर्ट ने सीजेएम लखनऊ को वारंट तामील कराने को कहा है. यह आदेश न्यायमूर्ति सरल श्रीवास्तव ने वेद प्रकाश और तीन अन्य की याचिका पर दिया.

हाईकोर्ट ने 27 सितंबर 2021 को 29 अक्टूबर 2018 के आदेश का अनुपालन कर हलफनामा दाखिल करने का निर्देश दिया था. 11 दिसंबर 2021 को व्यक्तिगत हलफनामा दाखिल कर 8 हफ्ते का समय मांगा और कहा था कि आदेश का पालन कर हलफनामा दाखिल करेंगे, लेकिन अपनी ही बात पर निदेशक कायम नहीं रहे. इस पर हाईकोर्ट ने 18 अक्टूबर 2021 तक व्यक्तिगत हलफनामा मांगा और कहा कि पालन न करने की दशा में कोर्ट में हाजिर हों.

सरकारी अधिवक्ता ने कोर्ट को बताया कि कोर्ट का आदेश निदेशक को फैक्स से भेजा गया है. अभी कोई जवाब नहीं आया है. निदेशक के रवैए पर हाईकोर्ट ने नाराजगी जताई और जमानती वारंट जारी कर पेश होने का निर्देश दिया है.

यह भी पढ़ें: अरुण की पत्नी और मां से प्रियंका गांधी ने की बात, कहा- पीएम मोदी और योगी किस तरह का बना रहे देश

बाल गोपाल सिंह को मिली पदोन्नति

प्रयागराज: इलाहाबाद हाईकोर्ट में उप निबंधक सह निजी सचिव वर्ग तीन बाल गोपाल सिंह को मुख्य न्यायाधीश सचिवालय में संयुक्त निबंधक सह संयुक्त प्रधान निजी सचिव पद पर पदोन्नति दी गई है. अभी तक यह महानिबंधक कार्यालय में तैनात थे. इस आशय की अधिसूचना मुख्य न्यायाधीश राजेश बिंदल के आदेश पर महानिबंधक आशीष गर्ग ने जारी की है. कर्मचारी अधिकारी संघ के महासचिव बृजेश शुक्ल, निजी सचिव संवर्ग के पंकज श्रीवास्तव, अवधेश कुमार, पुनीत श्रीवास्तव, सिद्धांत साहू, कुशल, रवि सुरोलिया, सुशील कुमार, विनोद गोस्वामी, नंदलाल ललित शुक्ल आदि ने बधाई दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.