प्रयागराजः इलाहाबाद हाईकोर्ट ने आगरा के दो पुलिस आरक्षियों की सेवा बर्खास्तगी रद्द कर दी है. ये आदेश न्यायमूर्ति पंकज भाटिया ने आरक्षी कौशल और राजेश कुमार की याचिका को स्वीकार करते हुए दिया है. कोर्ट ने बर्खास्तगी की तिथि 30 जून 20 से आधा वेतन और निलंबन काल के भत्ते का हकदार करार देते हुए सेवा बहाली का निर्देश दिया है. इस याचिका पर अधिवक्ता सुरेश मौर्य ने बहस की.
इनका कहना था कि विभागीय जांच कार्रवाई में याचियों पर लगे आरोपों का गवाहों ने भी समर्थन नहीं किया है. बिना किसी ठोस साक्ष्य के प्रारंभिक जांच के आरोपों को सही मानते हुए दी गई रिपोर्ट पर मनमाने तौर पर बर्खास्त कर दिया गया है. कोर्ट ने कहा कि याची के खिलाफ फर्जी दस्तावेज पर सरकारी आवास आवंटित करने का कोई साक्ष्य नहीं है. दुराग्रह पूर्ण मनमानी कार्रवाई कर दंडित किया गया है. कोर्ट ने एसएसपी आगरा के याचियों के बर्खास्त करने के आदेश को रद्द कर दिया है.
इसे भी पढ़ें- आरएलडी नेता प्रशांत कन्नौजिया के बिगड़े बोल, सीएम योगी के लिए किया अपशब्दों का इस्तेमाल
याचियों पर आरोप लगाया गया कि एक ने सरकारी क्वार्टर का फर्जी आवंटन किया, तो दूसरे ने सरकारी आवास सौंपकर 20 हजार रुपये मांगे. लेकिन इसका कोई सबूत पेश नहीं किया गया. रकाबगंज थाने में दर्ज प्राथमिकी में राजेश के पक्ष में पुलिस ने अंतिम रिपोर्ट दाखिल की है. कौशल के खिलाफ चार्जशीट दी गई है. केस चल रहा है. याची को निलंबित कर गिरफ्तार किया गया था. लेकिन जमानत पर छूट गया. निलंबन भी वापस हो गया था. उसके बाद विभागीय जांच में दोषी करार देते हुए बर्खास्त किया गया था. कोर्ट ने बर्खास्तगी रद्द कर दी है.
इसे भी पढ़ें- शिवपाल यादव ने बीजेपी पर बोला हमला, कहा- गृहराज्य मंत्री की हो बर्खास्तगी और बेटा हो गिरफ्तार