ETV Bharat / state

स्कूली छात्रा की फांसी का मामला, इलाहाबाद HC ने प्रदेश के DGP को 15 सितंबर को किया तलब - प्रयागराज का समाचार

इलाहाबाद हाईकोर्ट ने प्रदेश के डीजीपी और एसआईटी टीम के सदस्यों को 15 सितंबर को 10 बजे हाजिर होने का निर्देश दिया है. कोर्ट ने कहा है कि एसआईटी टीम स्वतंत्र नहीं लग रही है.

HC ने प्रदेश के DGP को 15 सितंबर को किया तलब
HC ने प्रदेश के DGP को 15 सितंबर को किया तलब
author img

By

Published : Sep 14, 2021, 10:12 PM IST

प्रयागराजः मैनपुरी के स्कूली छात्रा की फांसी के मामले में इलाहाबाद हाईकोर्ट ने जांच टीम की स्वतंत्रता पर संदेह व्यक्त किया है. उन्होंने डीजीपी उत्तर प्रदेश 15 सितंबर को तलब किया है. कोर्ट ने कहा है कि एसआईटी की टीम स्वतंत्र नहीं लग रही है. यह आदेश कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश एम एन भंडारी और न्यायमूर्ति ए के ओझा की खंडपीठ ने महेंद्र प्रताप सिंह की याचिका पर दिया है.

कोर्ट ने अपर महाधिवक्ता मनीष गोयल से कोर्ट में वीडियो दिखाने का इंतजाम करने को कहा है. 16 साल की छात्रा ने फांसी लगा ली थी. लेकिन उसके गुप्तांग और अंडर गारमेंट पर स्पर्म पाए गए. इसके बावजूद पुलिस टीम अपराधियों तक पहुंचने में विफल रही है.

24 अगस्त 2021 के आदेश के अनुपालन में केस डायरी के साथ एसआईटी की टीम सदस्य हाजिर हुए थे. उन्होंने बताया कि 16 सितंबर 2019 की घटना की एफआईआर 17 जुलाई 2021 को दर्ज कराई गई है.

कोर्ट ने कहा कि तीन महीने बाद भी गंभीर आरोप के बावजूद अभियुक्तों से पूछताछ तक नहीं की गई. विवेचनधिकारी ने देरी का कारण भी नहीं बताया. 16 साल की छात्रा स्कूल में फांसी पर लटकी मिली. मां ने परेशान करने और मारपीट कर फांसी पर लटकाने का गंभीर आरोप लगाया है. हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में फांसी के निशान के अलावा शरीर पर चोट नहीं पाए गए हैं. पंचनामा की फोटोग्राफी नहीं है.

इसे भी पढ़ें-ः राजा महेंद्र प्रताप ने AMU के लिए दी थी सिर्फ एक एकड़ जमीन, बीजेपी लोगों को कर रही गुमराह : सपा सांसद डॉ. एसटी हसन

सरकारी वकील ने बताया कि एसपी मैनपुरी का तबादला कर दिया गया है. विभागीय जांच की कार्रवाई शुरू की गई है. उनके सेवानिवृत होने से पहले पूरी नहीं हो सकी.

इसे भी पढ़ें- आप के तिरंगा यात्रा पर बीजेपी और संतों का तंज, कहा- कालनेमि का रूप धरके 'रामभक्तों' को आए हैं छलने

प्रयागराजः मैनपुरी के स्कूली छात्रा की फांसी के मामले में इलाहाबाद हाईकोर्ट ने जांच टीम की स्वतंत्रता पर संदेह व्यक्त किया है. उन्होंने डीजीपी उत्तर प्रदेश 15 सितंबर को तलब किया है. कोर्ट ने कहा है कि एसआईटी की टीम स्वतंत्र नहीं लग रही है. यह आदेश कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश एम एन भंडारी और न्यायमूर्ति ए के ओझा की खंडपीठ ने महेंद्र प्रताप सिंह की याचिका पर दिया है.

कोर्ट ने अपर महाधिवक्ता मनीष गोयल से कोर्ट में वीडियो दिखाने का इंतजाम करने को कहा है. 16 साल की छात्रा ने फांसी लगा ली थी. लेकिन उसके गुप्तांग और अंडर गारमेंट पर स्पर्म पाए गए. इसके बावजूद पुलिस टीम अपराधियों तक पहुंचने में विफल रही है.

24 अगस्त 2021 के आदेश के अनुपालन में केस डायरी के साथ एसआईटी की टीम सदस्य हाजिर हुए थे. उन्होंने बताया कि 16 सितंबर 2019 की घटना की एफआईआर 17 जुलाई 2021 को दर्ज कराई गई है.

कोर्ट ने कहा कि तीन महीने बाद भी गंभीर आरोप के बावजूद अभियुक्तों से पूछताछ तक नहीं की गई. विवेचनधिकारी ने देरी का कारण भी नहीं बताया. 16 साल की छात्रा स्कूल में फांसी पर लटकी मिली. मां ने परेशान करने और मारपीट कर फांसी पर लटकाने का गंभीर आरोप लगाया है. हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में फांसी के निशान के अलावा शरीर पर चोट नहीं पाए गए हैं. पंचनामा की फोटोग्राफी नहीं है.

इसे भी पढ़ें-ः राजा महेंद्र प्रताप ने AMU के लिए दी थी सिर्फ एक एकड़ जमीन, बीजेपी लोगों को कर रही गुमराह : सपा सांसद डॉ. एसटी हसन

सरकारी वकील ने बताया कि एसपी मैनपुरी का तबादला कर दिया गया है. विभागीय जांच की कार्रवाई शुरू की गई है. उनके सेवानिवृत होने से पहले पूरी नहीं हो सकी.

इसे भी पढ़ें- आप के तिरंगा यात्रा पर बीजेपी और संतों का तंज, कहा- कालनेमि का रूप धरके 'रामभक्तों' को आए हैं छलने

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.