ETV Bharat / state

हाईकोर्ट के वकीलों ने ऑनलाइन सुनवाई के विरोध में किया प्रदर्शन

इलाहाबाद हाई कोर्ट के वकीलों ने ऑनलाइन मुकदमों की सुनवाई के विरोध में प्रदर्शन किया. वकीलों ने कोर्ट के मेन गेट पर ही चीफ जस्टिस के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी. प्रदर्शनकारी वकीलों की मांग है कि सुनवाई को ऑफलाइन किया जाए.

ईटीवी भारत
वकीलों ने नारेबाजी की इलाहाबाद हाईकोर्ट की खबर हाईकोर्ट के वकीलों ने ऑनलाइन सुनवाई का किया विरोध ऑनलाइन सुनवाई के विरोध में प्रदर्शन किया विधानसभा चुनाव 2022 assembly election 2022 प्रयागराज की खबर latest news of Prayagraj etv bharat up news Lawyers shout slogans प्रयागराज माघ मेला कोरोना की तीसरी लहर third wave of corona इलाहाबाद हाई कोर्ट चीफ जस्टिस Allahabad High Court Chief Justice Allahabad HC lawyers slogans against Chief Justice protest against hearing online cases चीफ जस्टिस के खिलाफ नारेबाजी
author img

By

Published : Jan 10, 2022, 5:38 PM IST

प्रयागराज : इलाहाबाद हाई कोर्ट के वकीलों ने ऑनलाइन मुकदमों की सुनवाई के विरोध में प्रदर्शन किया. हाईकोर्ट के बाहर सड़क पर उतरकर वकीलों ने नारेबाजी की. प्रदर्शनकारी वकीलों की मांग है कि सुनवाई को ऑफलाइन किया जाए, उसके साथ ऑनलाइन का विकल्प मौजूद रहे, जिससे जो भी अधिवक्ता चाहे वो ऑनलाइन होने वाली सुनवाई में हिस्सा ले.

वकीलों का तर्क है कि जब पूरे प्रदेश में विधानसभा चुनाव का आयोजन किया जा सकता है. प्रयागराज में लाखों की भीड़ वाले माघ मेले का आयोजन हो सकता है. हाईकोर्ट में ऑनलाइन सुनवाई क्यों नहीं हो सकती? वकीलों ने चीफ जस्टिस से मांग की है कि हाईकोर्ट में ऑफलाइन सुनवाई पर रोक लगाने से पहले विधानसभा चुनाव और माघ मेले के आयोजन पर भी रोक लगायी जाए.

ऑनलाइन सुनवाई के विरोध में प्रदर्शन

उनका कहना है कि लाखों लोगों की भीड़ प्रयागराज में लगने वाले माघ मेले में उमड़ेगी. करोड़ों लोग मतदान करने जाएंगे. मतगणना होगी, वहां पर भी हजारों लोगों की भीड़ जमा होगी. कोरोना महामारी की तीसरी लहर (third wave of corona) इतनी ही भयावह है तो आम आदमी की जिंदगी की सुरक्षा के लिए चीफ जस्टिस को पहले चुनाव और मेले पर रोक लगानी चाहिए.

लाखों लोगों की जिंदगी बचाने के लिए दो बड़े आयोजन पर रोक लगाने के बाद कोर्ट में आने वाली वकीलों पर रोक लगानी चाहिए, क्योंकि कोर्ट में आने वाले वकीलों की भीड़ से हजार गुना ज्यादा भीड़ इन आयोजनों में एकत्रित होगी, तो पहले रोक वहां लगनी चाहिए.

इसे भी पढ़ेंः बस्ती: प्रशासन से नाराज वकीलों ने नारेबाजी कर मुवक्किल को पीटा


इलाहाबाद हाईकोर्ट में सोमवार से सभी मुकदमों की सुनवाई ऑनलाइन मोड में करवाने का आदेश जारी कर दिया है. इससे हफ्ते भर पहले भी ऐसा ही आदेश जारी हुआ था लेकिन वकीलों के विरोध पर उसे बदल दिया गया था. लेकिन प्रयागराज में रोजाना मिलने वाले संक्रमितों की संख्या को देखते हुए कोर्ट ने सोमवार से सिर्फ ऑनलाइन सुनवाई का फैसला लिया है.

वकीलों ने इस फैसले का विरोध शुरू कर दिया. सोमवार से पहले ही हाईकोर्ट की तरफ से आदेश जारी करके मुकदमों की सुनवाई सिर्फ ऑनलाइन होने की जानकारी दी गयी, जिसके बाद कोर्ट खुलने के बाद बड़ी संख्या में वकील हाईकोर्ट के मुख्य गेट के सामने जमा हो गए.

इस दौरान वकीलों ने कोर्ट के मेन गेट पर ही चीफ जस्टिस के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी. विरोध प्रदर्शन कर रहे वकीलों का कहना है कि न्यायाधीश कोर्ट में अपने कक्ष के अंदर से सुनवाई करें और वकीलों को कोर्ट रूम तक जाकर बहस करने की छूट दें.

वकीलों का यह भी कहना है कि ऑनलाइन सुनवाई में वो अपनी पूरी बात कोर्ट को नहीं बता पाते हैं, जिससे वादकारियों का नुकसान और उनका अहित होता है. हाईकोर्ट में सिर्फ ऑनलाइन सुनवाई के फैसले को वापस लिया जाए और वकीलों को कोर्ट तक जाने की इजाजत दी जानी चाहिए.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

प्रयागराज : इलाहाबाद हाई कोर्ट के वकीलों ने ऑनलाइन मुकदमों की सुनवाई के विरोध में प्रदर्शन किया. हाईकोर्ट के बाहर सड़क पर उतरकर वकीलों ने नारेबाजी की. प्रदर्शनकारी वकीलों की मांग है कि सुनवाई को ऑफलाइन किया जाए, उसके साथ ऑनलाइन का विकल्प मौजूद रहे, जिससे जो भी अधिवक्ता चाहे वो ऑनलाइन होने वाली सुनवाई में हिस्सा ले.

वकीलों का तर्क है कि जब पूरे प्रदेश में विधानसभा चुनाव का आयोजन किया जा सकता है. प्रयागराज में लाखों की भीड़ वाले माघ मेले का आयोजन हो सकता है. हाईकोर्ट में ऑनलाइन सुनवाई क्यों नहीं हो सकती? वकीलों ने चीफ जस्टिस से मांग की है कि हाईकोर्ट में ऑफलाइन सुनवाई पर रोक लगाने से पहले विधानसभा चुनाव और माघ मेले के आयोजन पर भी रोक लगायी जाए.

ऑनलाइन सुनवाई के विरोध में प्रदर्शन

उनका कहना है कि लाखों लोगों की भीड़ प्रयागराज में लगने वाले माघ मेले में उमड़ेगी. करोड़ों लोग मतदान करने जाएंगे. मतगणना होगी, वहां पर भी हजारों लोगों की भीड़ जमा होगी. कोरोना महामारी की तीसरी लहर (third wave of corona) इतनी ही भयावह है तो आम आदमी की जिंदगी की सुरक्षा के लिए चीफ जस्टिस को पहले चुनाव और मेले पर रोक लगानी चाहिए.

लाखों लोगों की जिंदगी बचाने के लिए दो बड़े आयोजन पर रोक लगाने के बाद कोर्ट में आने वाली वकीलों पर रोक लगानी चाहिए, क्योंकि कोर्ट में आने वाले वकीलों की भीड़ से हजार गुना ज्यादा भीड़ इन आयोजनों में एकत्रित होगी, तो पहले रोक वहां लगनी चाहिए.

इसे भी पढ़ेंः बस्ती: प्रशासन से नाराज वकीलों ने नारेबाजी कर मुवक्किल को पीटा


इलाहाबाद हाईकोर्ट में सोमवार से सभी मुकदमों की सुनवाई ऑनलाइन मोड में करवाने का आदेश जारी कर दिया है. इससे हफ्ते भर पहले भी ऐसा ही आदेश जारी हुआ था लेकिन वकीलों के विरोध पर उसे बदल दिया गया था. लेकिन प्रयागराज में रोजाना मिलने वाले संक्रमितों की संख्या को देखते हुए कोर्ट ने सोमवार से सिर्फ ऑनलाइन सुनवाई का फैसला लिया है.

वकीलों ने इस फैसले का विरोध शुरू कर दिया. सोमवार से पहले ही हाईकोर्ट की तरफ से आदेश जारी करके मुकदमों की सुनवाई सिर्फ ऑनलाइन होने की जानकारी दी गयी, जिसके बाद कोर्ट खुलने के बाद बड़ी संख्या में वकील हाईकोर्ट के मुख्य गेट के सामने जमा हो गए.

इस दौरान वकीलों ने कोर्ट के मेन गेट पर ही चीफ जस्टिस के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी. विरोध प्रदर्शन कर रहे वकीलों का कहना है कि न्यायाधीश कोर्ट में अपने कक्ष के अंदर से सुनवाई करें और वकीलों को कोर्ट रूम तक जाकर बहस करने की छूट दें.

वकीलों का यह भी कहना है कि ऑनलाइन सुनवाई में वो अपनी पूरी बात कोर्ट को नहीं बता पाते हैं, जिससे वादकारियों का नुकसान और उनका अहित होता है. हाईकोर्ट में सिर्फ ऑनलाइन सुनवाई के फैसले को वापस लिया जाए और वकीलों को कोर्ट तक जाने की इजाजत दी जानी चाहिए.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.