प्रयागराजः इलाहाबाद हाई कोर्ट ने मेहंदावल के निषाद पार्टी के विधायक अनिल कुमार त्रिपाठी को नोटिस जारी की है. उनसे 22 जुलाई तक जवाब मांगा है. कोर्ट ने कहा है कि नोटिस पंजीकृत डाक के अलावा अखबारों में प्रकाशित भी की जाये. विधायक के खिलाफ चुनाव याचिका दाखिल की गई है. विधानसभा चुनाव रद्द करने की मांग की गई है.
चुनाव में सपा प्रत्याशी रहे याचिकाकर्ता जयचंद उर्फ जयराम पांडेय ने अनिल त्रिपाठी पर शपथपत्र में तथ्यों को छिपाने का आरोप लगाया है. मेंहदावल विधानसभा से निषाद पार्टी-भाजपा गठबंधन के संयुक्त प्रत्याशी रहे अनिल त्रिपाठी ने विधान सभा चुनाव 2022 में निकटम प्रतिद्वंदी जयचंद उर्फ जयराम पांडेय को करीब पांच हजार मतों से पराजित किया है.
इसे भी पढ़ें- इलाहाबाद हाई कोर्ट ने दहेज उत्पीड़न और हत्या आरोपी को जमानत देने से किया इनकार
याची का कहना है कि विधायक पर कुल 23 आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं. लेकिन उन्होंने नामांकन हलफनामे में नौ मुकदमों का ही उल्लेख किया है.