प्रयागराज: इलाहाबाद हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अमरेन्द्र नाथ सिंह ने उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव (Chief Secretary) को पत्र लिखकर कोविड-19 (COVID-19) संक्रमित अधिवक्ताओं के लिए क्वारंटाइन सेंटर बनाने की मांग की है. उन्होंने कहा है कि सरकार इस दिशा मे कार्य करती है तो एसोसिएशन दवा आदि की उपलब्धता मे सहयोग करने को तैयार है.
पत्र में बार अध्यक्ष ने कोरोना संक्रमण मे सरकार द्वारा उठाये कदमों की सराहना करते हुए कहा है कि प्रदेश के विभिन्न जनपदों से आकर अधिवक्ता हाईकोर्ट मे विधि व्यवसाय के लिए प्रयागराज मे निवास कर रहे हैं. आपदा में सहायता करना हमारा कर्तव्य है. अधिवक्ता व मुंशी परिवार के लिए अलग क्वारंटाइन सेंटर बनाने में बार एसोसिएशन सहयोग करेगी.
हाईकोर्ट ने वकीलों और वादकारियों, स्टाम्प वेंडर, एडवोकेट और क्लर्क के अदालत परिसर में प्रवेश पर रोक लगा दी है. कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए एक्टिंग चीफ जस्टिस संजय यादव ने यह आदेश दिया है.
इसे भी पढे़ं- इलाहाबाद हाईकोर्ट बार एसोसिएशन ने स्थगित की हड़ताल