प्रयागराजः जिले के गौहनियां स्थित वरिष्ठ वात्सल्य कॉलेज में अखिल एकता उद्योग व्यापार मंडल के राष्ट्रीय कार्यसमिति की दो दिवसीय प्रथम बैठक का आयोजन किया जा रहा है. इसमें 15 राज्यों के प्रदेश अध्यक्ष शामिल हैं. जानकारी के अनुसार बैठक में राष्ट्रीय संगठन के 80 प्रतिनिधि भाग लेंगे और उद्योग व्यापार जगत के कई अन्य गणमान्य अतिथियों के साथ उद्यमियों एवं व्यापारियों की समस्याओं के बारे में चर्चा करेंगे.
'मेक इन इंडिया' और 'वोकल फॉर लोकल' के मंत्र को चरितार्थ करते हुए राष्ट्र निर्माण में आत्मनिर्भर भारत की सार्थक भूमिका का संकल्प लेंगे. दो दिवसीय बैठक में देश के व्यापारियों के लिए राष्ट्रीय संगठन के द्वारा कई प्रस्ताव पारित किए जाएंगे.
संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजीव जायसवाल और राष्ट्रीय सचिव ने बताया कि इस प्रस्ताव में सूक्ष्म और लघु उद्योग, वस्तुओं का उत्पादन, ऑनलाइन व्यापार, उद्यमियों के निवेश, बंद पड़े कारखाने, जैसे कई बिंदुओं पर समस्याओं के समाधान जैसे महत्वपूर्ण प्रस्ताव शामिल हैं.
कार्यक्रम में राष्ट्रीय महामंत्री आर्यन शुक्ला, राष्ट्रीय प्रचार मंत्री अतुल गौतम, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष अमर सोनी, संरक्षक कपिल देव चौधरी जी, एवं कैलाश जायसवाल जी जयपुर, राजा राम शिवहरे भोपाल मध्य प्रदेश, साईं नाथ जायसवाल आंध्र प्रदेश, राजा चौधरी बिहार, राजेश सिंह झारखंड, निकिता पांडे जी मध्य प्रदेश, संजय जायसवाल जी उत्तर प्रदेश, तृप्ति गुप्ता पश्चिम बंगाल, राजकुमार जयसवाल, आशीष जयसवाल महाराष्ट्र, अमित गुप्ता तेलंगाना, हर्ष अग्रवाल पंजाब, दीनानाथ जी पंजाब, शिवेंद्र जायसवाल जी उत्तर प्रदेश, हेमा चौधरी जी उत्तराखंड आदि प्रमुख लोग बैठक में शिरकत करेंगे.