प्रयागराज: कैंट बोर्ड द्वारा संगम क्षेत्र के अंतर्गत लेटे हुए हनुमान जी और बंधवा में बने मंदिरों की तोड़फोड़ रोकने के लिए अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महन्त नरेन्द्र गिरि ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात की. रक्षा मंत्री ने महंत नरेंद्र गिरि को अश्वासन दिया है कि संगम क्षेत्र में अब कैंट बोर्ड द्वारा किसी भी मंदिर को ध्वस्त नहीं किया जाएगा.
महंत नरेंद्र गिरि ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से की मुलाकात. महन्त नरेन्द्र गिरि महाराज ने जानकारी देते हुए बताया कि संगमनगरी बांध पर स्थित मंदिर तोड़े जाने की नोटिस दी जा रही है, जो उचित नहीं है. इस पर मामले को लेकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात की. उन्होंने यह आश्वासन दिया है कि संगम क्षेत्र में अब कोई भी मंदिर नहीं तोड़े नहीं जाएंगे. तीर्थ पुरोहितों को सम्मानित जगह दी जाएगी.महंत नरेंद्र गिरि ने जानकारी देते हुए बताया कि रक्षा मंत्री से यह मांग भी की गई है कि बंधवा पर स्थित बड़े हनुमान जी (लेटे हनुमान जी) के आसपास की जमीन रक्षा मंत्रालय से लीज पे दी जाए. रक्षा मंत्री ने अश्वासन देते हुए यह कहा कि लेटे हनुमान जी के आस-पास जमीन को लीज पर दिये जाने की प्रक्रिया शनिवार से ही संबंधित अधिकारी को निर्देशित किया जाएगा. लेटे हनुमान जी पर हुए निर्माण कार्य को किसी प्रकार की कोई क्षति नहीं होगी.
संगम क्षेत्र में बने मंदिर-मठ नहीं तोड़े जाएंगे
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने यह भी कहा है कि संगम क्षेत्र में जितने भी तीर्थपूरोहित हैं उनका पूरा सम्मान करते हुए उनको जगह दी जाएगी. इसके साथ संगमनगरी में जितने भी मंदिर हैं, उन्हें किसी भी तरफ से हानि नहीं पहुंचाई जाएगी.