प्रयागराज: गुजरात निकाय चुनाव में मिली जीत को लेकर संगम नगरी में एआईएमआईएम के कार्यकर्ताओं ने जश्न मनाया है. सिविल लाइन पत्थर गिरजा घर चौराहे पहुंचकर पार्टी कार्यकर्ताओं ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाई और कहा कि गुजरात में इतनी सीटें जीतकर मोदी सरकार को कड़ा जवाब दिया है. आगे और भी जगहों पर इससे ज्यादा हमारी जीत होगी.
कार्यकर्ताओं ने मनाया जश्न
एक दूसरे को मिठाई खिलाते हुए एआईएमआईएम के कार्यकर्ताओं ने कहा कि 31 सीटों पर चुनाव हमारी पार्टी लड़ी थी. इसके बाद भारी संख्या में जीत मिलने पर प्रयागराज के कार्यकर्ता काफी उत्साहित हैं. कार्यकर्ताओं ने कहा कि अब प्रयागराज बंगाल हर जगह चुनाव लड़ेंगे और सब सबको बता देंगे कि हमारी पार्टी वह पार्टी है जो देश का विकास कर सकती है.
इसे भी पढ़ें-डिंडोरी में प्रयागराज की महिला बीजेपी नेता का पेट्रोल पंप पर हंगामा
8 सीटों पर मिली जीत
आपको बता दें कि ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन ने गुजरात चुनाव में 31 सीटों पर चुनाव लड़ी थी. इनमें से 8 सीटों पर विजय हासिल की है. इन कार्यकर्ताओं का कहना है कि मोदी के गढ़ पर हमारी पार्टी ने जीत हासिल की है. अभी तक भाजपा के लोग कहते थे कि एक विशेष समुदाय के लोग ही इस पार्टी में शिरकत करते हैं, लेकिन 8 सीटों पर जीत हासिल करके हमारी पार्टी ने बता दिया है कि यह किसी जाति विशेष वर्ग की पार्टी नहीं है.